Ankita Murder Case: गढ़वाल से सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) पौड़ी (Pauri) पहुंचे और उन्होंने अंकिता भंडारी (Ankita Bhandari) के परिवार से मुलाकात की. उन्होंने अंकिता के माता-पिता से बात की और दुख की इस घड़ी में उन्हें ढांढस बंधाया. तीरथ सिहं रावत ने कहा कि अंकिता को न्याय मिलना चाहिए. दोषियों के साथ दोषियों को बचाने के हथकंडे अपनाने वालों पर भी सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए फिर वो चाहे किसी भी पार्टी से जुड़ा व्यक्ति क्यों न हो या वो कितना भी रसूखदार क्यों न हों. 


तीरथ सिंह रावत ने भी उठाए बुलडोजर पर सवाल


गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने रिजॉर्ट पर रातों रात बुलडोजर चलाने की कार्रवाई पर भी सवाल खड़े किये. उन्होंने कहा कि जब रिजॉर्ट को सील किया गया था तो उस पर बुल्डोजर कैसे चलवा दिया गया. इसके साथ ही उन्होंने मुख्य आरोपी और रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्या के पिता विनोद आर्य को भी पुलिस रिमांड में लेने की बात कही. उन्होंने कहा कि वो कई दबे राज उजागर कर सकता है कि आखिर किसकी शह पर ये अवैध रिजॉर्ट चल रहा था और कौन वो वीआईपी थे जिसके लिए युवती को देह व्यापार की ओर धकेलने की कोशिश की जा रही थी.


आरोपी के पिता विनोद आर्य को लेकर ये कहा


बीजेपी सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि विनोद आर्य का अपने बेटे को निर्दोष बताना ये जाहिर करता है कि बिगड़ी औलाद को पिता संस्कार देना भूल गया था. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच निष्पक्ष तरीके से होगी. केस को मजबूत बनाने के लिए एसटीएफ सबूत जुटा रही है. वहीं अंकिता के पिता ने भी विनोद आर्य को रिमांड में लेकर उनसे पूछताछ करने और उसका फोन जब्त कर सबूत खोजने और आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की. उन्होंने कहा इस केस की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में होनी चाहिए. 


Watch: आजमगढ़ में अखिलेश यादव पर फिर बरसे ओम प्रकाश राजभर, राम और रामायण से रावण तक का किया जिक्र 


एसआईटी कर रही है पूरे मामले की जांच
आपको बता दें कि पौड़ी जिले के यमकेश्वर में गंगा भोगपुर में वनतारा रिसॉर्ट में काम करने वाली अंकिता भंडारी की बीते दिनों चीला पावर हाउस नहर से लाश बरामद हुई थी. इससे पहले 18 सितंबर से अंकिता लापता चल रही थी. अब इस केस में रिसॉर्ट संचालक पुलकित आर्य के अलावा प्रबंधक सौरभ भास्कर और सहायक प्रबंधक अंकित गुप्ता आरोपी हैं. तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले की जांच एसआईटी कर रही है.


वहीं बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता भंडारी के परिजनों को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दे दिये गये हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अंकिता के परिवार के साथ है और उनकी हर प्रकार से सहायता करेगी. मामले से संबंधित हर तथ्य को जुटाते हुए पुख्ता तरीके से रिपोर्ट तैयार कर अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दिलाना सुनिश्चित किया जाएगा.


ये भी पढ़ें- 


UP Politics: अखिलेश यादव लगातार तीसरी बार बने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, कहा- हम आने वाले समय में इतिहास बनाएंगे