UP Politics: सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) इन दिनों अपनी सावधान यात्रा में व्यस्त हैं. इसी क्रम में बुधवार को सुभासपा प्रमुख आजमगढ़ (Azamgarh) पहुंचे. यहां उन्होंने एक बार फिर से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर जमकर निशाना साधा है. इस दौरान उन्होंने भगवान राम (Ram) से लेकर रावण (Ravan), रामायण (Ramayana), लक्ष्मण और हनुमान तक का जिक्र किया है. 


सुभासपा प्रमुख ने कहा, "मैंने रामायण में पढ़ा है कि लक्ष्मण को लक्ष्मण शक्ति लगी थी, हनुमान तब संजीवनी बूटी लाने जा रहे थे. तो कालनेमि किसके द्वारा भेजा गया.सब लोग जान रहे हैं कि रावण के द्वारा भेजा गया था. कालनेमि भेजा गया था कि हनुमान संजीवनी बूटी नहीं लेकर आएं. लेकिन हनुमान बहुत चालाक थे. कालनेमि को ही उन्होंने उलट दिया था."



UP Politics: अखिलेश यादव लगातार तीसरी बार बने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, कहा- हम आने वाले समय में इतिहास बनाएंगे


उपचुनाव की दिलाई याद
इससे पहले ओम प्रकाश राजभर ने कहा, "देखिए आपलोग उसके गवाह हैं, आजमगढ़ में जितनी ताकत लगा करके मैंने उपचुनाव में मेहनत की थी. करीब 300 नेताओं को लेकर मैं 45 से 46 डिग्री तापमान में मेहनत किया था. उसके बाद भी नेता को विश्वास नहीं है, उन्हें केवल अपने वोट पर विश्वास है. इसी आजमगढ़ में नेता आते हैं और जेल में बंद रामाकांत यादव से मिलकर चले जाते हैं. बगल के जौनपुर जिला में आते हैं और केवल अपनी बिरादरी से मिलकर चले जाते हैं."


उन्होंने आगे कहा, "वे फिरोजाबाद जाते हैं तो केवल अपनी बिरादरी के यहां जाते हैं. आपके बीच में कोई नेता आए तो उससे ये सवाल करो कि जब आप सत्ता में रहते हो तो इसको क्यों नहीं कानून बनाते हो. आप सत्ता में रहते हो तो गरीबों का इलाज फ्री में करने का कानून क्यों नहीं बनाते हो. आप सत्ता में रहते हो तो रोजगार परक शिक्षा का कानून क्यों नहीं बना देते हो. जो लोग बेरोजगार हुए हैं, उनकी संख्या में कमी आई रहती." बता दें कि आजमगढ़ उपचुनाव के बाद वहां जाकर ओपी राजभर ने पहली बार सपा प्रमुख पर निशाना साधा है.


ये भी पढ़ें-


शाइन सिटी के मालिक का भगोड़े मेहुल चौकसी के साथ चल रहा कारोबार, अरबों का फ्रॉड कर चुकी है ये रियल स्टेट कंपनी