Uttarkhand News: उत्तराखंड में बिजली उपभोक्ताओं को एक बार फिर से झटका लगा है. ये इस साल अब तक दुसरी बार है जब सरचार्ज में बढ़ोतरी हुई है. राज्य में अब बिजली बिल (Bijli Bill) पर सरचार्ज को अब 6.5 फीसदी कर दिया गया है. उत्तराखंड के करीब 20 लाख बिजली उपभोक्ता सरकार के इस फैसले से प्रभावित होंगे. फिलहाल सरचार्ज को अगले सात महीने के लिए लगाया गया है.


उत्तराखंड में बिजली उपभोक्ताओं को अब बिल पर सरचार्ज देना होगा. ये सरचार्ज उपभोक्ताओं से 31 मार्च 2023 तक वसूला जाएगा. यूपीसीएल ने इसके लिए नियामक आयोग में याचिका दी थी. ये याचिका 1,350 करोड़ रुपए के लिए दी गई थी. जिसके बाद अगले सात महीने तक बिजली उपभोक्ताओं पर सरचार्ज लगा दिया गया है. 



नरेश उत्तम पटेल के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर मंत्री जयवीर सिंह बोले- अखिलेश के पास चाटुकारों का समूह, बाकी है क्या?


क्यों दिया गया था प्रस्ताव
बीते लंबे वक्त से यूपीसीएल घाटे में चल रहा था. उनका कहना था कि दूसरे राज्यों से बिजली खरीदने में उनका बड़ा हिस्सा लग रहा है. जिसके कारण कंपनी को घाटा हो रहा है. अब उसी घाटे को भरने के लिए कंपनी ने नियामक आयोग में ये प्रस्ताव दिया था. हालांकि कंपनी ने सरचार्ज के लिए अपने प्रस्ताव में 13 फीसदी की बात रखी थी. लेकिन नियामक आयोग ने इसे फिलहाल 6.5 फीसदी के करीब रखा है. 


माना जा रहा है कि इस फैसले से यूपीसीएलके को 11 सौ करोड़ का मुनाफा हो सकेगा. लेकिन इस फैसले का असर करीब 20 लाख उपभोक्ताओं पर पड़ेगा. अभी तक उत्तराखंड में बिजली 2.90 रुपए प्रति यूनिट है. वहीं अगर उपभोक्ता 200 यूनिट से ज्यादा खपत करता है तो उसे 25 रुपए सरचार्ज देना होगा. वहीं अगर उसे चार सौ यूनिट से ज्यादा इस्तेमाल करना है तो उसे 45 रुपए सरचार्ज देना होगा. इस फैसले के बाद यूनिट के हिसाब से चर्ज की अलग-अलग दर तय की गई है. 


ये भी पढ़ें-


UP Police Recruitment 2022: यूपी पुलिस में कॉन्सटेबल के 534 पदों पर निकली वैकेंसी, स्पोर्ट्स कोटा के तहत होगी भर्ती