Amethi News: लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की अमेठी निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से किशोरी लाल शर्मा उम्मीदवार हैं. उनकी बेटी अंजलि और पत्नी किरन शर्मा भी प्रचार मैदान में हैं. केएल शर्मा, अमेठी में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी और मौजूदा सांसद स्मृति ईरानी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.


केएल शर्मा ने शुक्रवार को एक वीडियो पोस्ट किया. उन्होंने लिखा -आज अमेठी लोकसभा क्षेत्र के ब्लाक भेटुवा मे मेर प्रचार प्रसार को गति देते हुए ग्रामीणों से अधिक से अधिक इंडिया महागठबंधन के लिए वोट की अपील करते हुए मेरी बेटी अंजलि.


अंजलि ने मांगी माफी...
इस वीडियो में अंजलि कह रहीं हैं- मैं पापा की बात दोहराना चाहती हूं. वो कहते हैं कि ये चुनाव उनका नहीं है. ये चुनाव अमेठी की जनता का है. मेरी पापा ,से बहुत कम बात होती है. अगर आपको उनसे कोई शिकायत है तो मैं उसके लिए माफी मांगती हूं. वो चाहते हैं कि आप सबने उन्हें जितना प्यार दिया है उसका वो कर्ज चुका पाएं. आज सुबह मेरी पापा से बात हो रही थी पापा से ज्यादा बात करने का मौका नहीं मिल रहा है.


'ऐसे बयान देकर क्यों कांग्रेस का...' नाना पटोले के बयान पर भड़के आचार्य प्रमोद कृष्णम



अंजलि ने कहा- अगर आपको लोगों को भी कोई शिकायत हो तो मैं माफी चाहूंगी अगर वो आपसे न मिल पाए...मैं माफी चाहती हूं कि आप इतनी धूप में हमने मिलने बिना किसी अपेक्षा के आए. हम भी बहुत कम समय दे रहे हैं. मेरा मन था कि मैं एक एक शख्स से बात करूं. पापा भी यही चाहते हैं कि वो हर एक जगह जाएं.


केएल शर्मा की बेटी ने कहा कि अगर टिकट 2 - 3 पहले महीने मिला होता तो हम भी एक एक जन से बात कर पाते. और ज्यादा एफर्ट करते. आप वोट करने जरूर आएं. आप अपने आस पास के लोगों से कहें कि वह वोट करने आएं और किशोरी लाल शर्मा को वोट करें. आप यह वोट मेरे पापा को नहीं आप विकास के लिए गांधी परिवार को डालने के लिए जाएंगे.