Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश की कन्नौज लोकसभा सीट पर आज इंडिया गठबंधन की संयुक्त रैली हुई, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी, अखिलेश यादव और संजय सिंह शामिल हुए. इस दौरान सपा नेता ने दावा किया कि कन्नौज में ढाई सौ से ज़्यादा गाड़ियों को आने से रोक दिया गया है जिस पर राहुल गांधी ने कहा हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. 


हुआ ये कि इंडिया गठबंधन की संयुक्त रैली में एक सपा नेता ने मंच से दावा किया कि कन्नौज में इंडिया अलायंस की जनसभा में आने के लिए गाड़ियों को रोका जा रहा है. उन्होंने मंच से ही डीएम और एसपी से अपील की थी कि ऐसा न किया जाए. सपा नेता ने मंच से यह भी कहा कि उन गाड़ियों को रोका जा रहा है जिन पर कांग्रेस या सपा का झंडा लगा है.


गाड़ी रोकने बोले राहुल गांधी
राहुल गांधी जब बोलने के लिए खड़े हुए तो उन्होंने सपा नेता के इस बयान का ज़िक्र करते हुए कहा कि, "250 गाड़ी रोको, 400 गाड़ी रोको, हजार रोको.. कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.. जितनी रोकनी है रोको. यहां पर 'INDIA' गठबंधन की जीत होगी अखिलेश की जीत होगी. उत्तर प्रदेश में 'INDIA' गठबंधन का तूफान आ रहा है, आप लिखकर ले लो.. यहां बीजेपी की देश में सबसे बड़ी हार होने जा रही है.


राहुल गांधी ने आगे कहा, देश को उत्तर प्रदेश रास्ता दिखाता है और उत्तर प्रदेश ने मन बना लिया है कि यहां पर बदलाव होना है. हिन्दुस्तान में बदलाव होना है, इसलिए फैसला ले लिया गया है. जनता ने अपना मन बना लिया है. राहुल गांधी ने इस दौरान इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं को बब्बर शेर कहकर बुलाया, जिसके बाद कार्यकर्ताओं का जोश हाई दिखाई दिया. 


राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, "10 साल नरेंद्र मोदी  ने अडानी और अंबानी का नाम नहीं लिया, लेकिन जब डर गए तो अपने दो मित्रों का नाम लिया और कहा कि आकर मुझे बचाओ. 'इंडिया' गठबंधन ने मुझे घेर लिया है."


Kannauj में अखिलेश यादव को याद आया पहला चुनाव, मुलायम सिंह यादव का नाम लेकर हुए भावुक