UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, दशकों पुराने रास्ते पर लौट सकती है. दावा है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी रायबरेली और केएल शर्मा अमेठी लोकसभा सीट से उम्मीदवार हो सकते हैं.


अगर यह होता है तो कांग्रेस दशकों बाद अपने पुराने रास्ते पर लौटती दिख सकती है. अमेठी लोकसभा सीट से सांसद रहे भूतपूर्व पीएम राजीव गांधी के निधन के बाद पहली बार साल 1991 में इस सीट से गांधी परिवार के बाहर के सदस्य ने चुनाव लड़ा था. उस चुनाव में सतीश शर्मा ने जीत हासिल की थी.


इसके बाद फिर साल 1998 में सोनिया गांधी ने यहां से चुनाव लड़ा और फिर साल 2004 में राहुल गांधी ने इसी लोकसभा सीट से अपनी सियासी पारी का आगाज किया और साल 2019 तक इस क्षेत्र का संसद में प्रतिनिधित्व करते रहे. हालांकि साल 2019 में उन्हें भारतीय जनता पार्टी की नेता स्मृति ईरानी ने 55,000 मतों से हराया था.


इससे पहले कांग्रेस नेता केएल शर्मा ने अमेठी और  रायबरेली में कांग्रेस कैंडिडेट पर बुधवार को कहा था कि अभी तक कोई निर्णय नहीं हुआ है लेकिन जनभावनाएं है और मेरी भी यही भावना है की यहां से गाँधी परिवार से कोई चुनाव लड़े. चुनावी समीकरण यही है की यहां से कांग्रेस पार्टी ही जीतेगी.


BSP Candidate List: बसपा ने आजमगढ़ से तीसरी बार बदला उम्मीदवार, अब इस चेहरे पर लगाया दांव


कौन हैं केएल शर्मा?
केएल शर्मा का पूरा नाम किशोरी लाल शर्मा है. वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और रायबरेली से सांसद रहीं सोनिया गांधी के सांसद प्रतिनिधि हैं. शर्मा को गांधी परिवार का भरोसेमंद माना जाता है.




इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस यूपी में समाजवादी पार्टी और टीएमसी के साथ चुनाव लड़ रही है. गठबंधन के तहत कांग्रेस को 17 सीट मिली है, जिसमें 15 सीटों पर उम्मीदवार के नाम का ऐलान पहले ही हो चुका है. अमेठी और रायबरेली में उम्मीदवार के नाम का ऐलान अभी नहीं हुआ है.