Lok Sabha Elections 2024 BSP Candidate List: बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए एक और नई लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में पार्टी ने आज़मगढ़ लोकसभा सीट से तीसरी बार उम्मीदवार बदल दिया है. बसपा ने इस सीट से सबीहा अंसारी का टिकट बदलकर अब महमूद अहमद को टिकट दिया है. 


बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज़मगढ़ सीट पर सबसे पहले पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर पर दांव लगाया था लेकिन कुछ ही दिनों पर जारी नई सूची में उनका टिकट कट गया जिसके बाद बसपा ने महिला मुस्लिम उम्मीदवार सबीहा अंसारी को टिकट दिया दिया. लेकिन, अब एक बार फिर से मायावती ने आज़मगढ़ से अपना उम्मीदवार बदल दिया है और अब महमूद आलम पर दांव लगाया है. 


बसपा ने तीसरी बार बदला टिकट
यूपी लोकसभा चुनाव के लिए बसपा की ये ग्यारहवीं सूची है. जिसमें आज़मगढ़ के अलावा पांच और सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया है. इस लिस्ट में तीन मुस्लिम, दो ब्राह्मण और अनुसूचित जाति के उम्मीदवार शामिल हैं, बसपा ने गोंडा से सौरभ कुमार मिश्रा, डुमरियागंज से मोहम्मद नदीम मिर्जा, कैसरगंज से नरेंद्र पांडेय, संतकबीरनगर से नदीम अशरफ और बाराबंकी से शिव कुमार दोहरे को टिकट दिया है. 


आजमगढ़ लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी का गढ़ मानी जाती है. इस सीट पर मुस्लिम, यादव और दलित मतदाताओं का समीकरण बेहद अहम भूमिका निभाता है. साल 2019 में यहां से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुनाव लड़ा था. जिसके बाद 2022 में उन्होंने इस सीट से इस्तीफा दे दिया. जिसके बाद इस सीट पर उपचुनाव हुए और ये सीट बीजेपी के खाते में चली गई है. 


आजमगढ़ उपचुनाव में बीजेपी के टिकट पर भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ ने जीत दर्ज की और सपा के किले को भेद दिया. बीजेपी ने एक बार फिर दिनेश लाल यादव को ही टिकट दिया है जबकि समाजवादी पार्टी की ओर से अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव मैदान में ताल ठोंक रहे हैं. 


कोरोना वैक्सीन पर विवाद, वाराणसी के जिम में युवक की मौत, देखें Video