इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में सेशन 2021-22 में एडमिशन लेने की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए ताजा जानकारी ये है कि यूनिवर्सिटी ने काउंसलिंग का शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन लेने की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट्स यूनिवर्सिटी की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाकर शेड्यूल चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – allduniv.ac.in


वे कैंडिडेट्स जो यहां एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस टेस्ट में बैठे हों, वे वेबसाइट से एडमिशन संबंधी जानकारियां विस्तार में पा सकते हैं. कुछ मुख्य कोर्सेस जिनके लिए शेड्यूल रिलीज हुआ है इस प्रकार हैं – एमए हिंदी, एमएससी बॉटनी, बीसीए, एमएससी केमिस्ट्री आदि.


ऐसे चेक करें काउंसलिंग शेड्यूल –



  • इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का काउंसलिंग शेड्यूल चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी allduniv.ac.in पर.

  • यहां होमपेज पर ‘Admission’ सेक्शन में जाएं. और ‘Allahabad University Admission 2021’ नाम के लिंक पर क्लिक करें.

  • इतना करते ही आपको एक नये पेज पर भेज दिया जाएगा. इस पेज पर जिस कोर्स का काउसिलंग शेड्यूल चेक करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें.

  • इतना करते ही आपके चुने कोर्स का काउंसलिंग शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट पर दिख जाएगा.

  • इसे देखें और चाहें तो डाउनलोड भी कर सकते हैं.


अन्य जरूरी जानकारियां –


इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का एडमिशन प्रॉसेस मेरिट के आधार पर और सीटों की उपलब्धता के आधार पर आगे बढ़ेगा. वे स्टूडेंट्स जिन्होंने कट-ऑफ क्लियर किया हो वे बताए गई तारीखों पर एडमिशन के लिए जा सकते हैं. इसके लिए उन्हें इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के प्रवेश भवन जाना होगा.


एडमिशन के लिए जाते समय अपने साथ एडमिट कार्ड, स्कोर कार्ड, क्लास दस की मार्कशीट और सर्टिफिकेट, ट्रांसफर सर्टिफिकेट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट आदि जरूर ले जाएं. काउंसलिंग शेड्यूल देखने के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़े:


UKSSSC JE Recruitment 2021: उत्तराखंड में निकले जूनियर इंजीनियर के पदों पर करें आवेदन और पाएं महीने के एक लाख तक कमाने का मौका 


HPSC Recruitment 2021: हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन ने लेक्चरर और फोरमैन के 400 से ऊपर पदों पर निकाली भर्ती, इस तारीख के पहले करें अप्लाई