उत्तराखंड सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन ने जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती निकाली है. रिक्रूटमेंट 2022 के अंतर्गत यूकेएसएसएससी जूनियर इंजीनियर के 71 पद भरेगा. अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों तो उत्तराखंड सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए यूकेएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – sssc.uk.gov.in

महत्वपूर्ण तारीखें –

यहां ये भी बताना जरूरी हो जाता है कि यूकेएसएसएससी के जेई पदों के लिए आवेदन अभी आरंभ नहीं हुए हैं. आवेदन शुरू होंगे 15 दिसंबर 2021 से यानी कल से और इन पदों के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख है 22 जनवरी 2022. अंतिम तिथि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं होंगे इसलिए अंतिम समय का इंतजार न करते हुए जल्द फॉर्म भर दें. इन पदों के लिए शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 30 जनवरी 2022 है और परीक्षा संभवत: जून 2022 में आयोजित होगी.

इन पदों पर सेलेक्शन होने के बाद कैंडिडेट्स को विभिन्न विभागों में नियुक्ति दी जाएगी जैसे पावल ट्रांसमिशन डिपार्टमेंट, रिन्यूबल एनर्जी डेवलेपमेंट एजेंसी वगैरह. विस्तार से जानने के लिए नोटिस पढ़ें.

शैक्षिक योग्यता –

उत्तराखंड सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन के जूनियर इंजीनियर पदों पर आवेदन करने के लिए आवश्यक है कि कैंडिडेट ने संबंधित विषय में इंजीनियरिंग की डिग्री किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ ली हो.

इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा इसलिए योग्य होने पर अप्लाई कर दें लेकिन आगे की प्रक्रिया पूरी होने पर ही नियुक्ति होगी.

सैलरी –

अगर आपका चयन उत्तराखंड सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन के जेई पदों के लिए होते है तो आपको महीने के 44,000 रुपए से लेकर 1,42,000 रुपए तक सैलरी मिल सकती है. डिटेल नोटिस में चेक कर लें.

यह भी पढ़ें:

Patna High Court Recruitment 2021: पटना हाईकोर्ट में District Judge के पदों पर निकली भर्ती, बार एग्जामिनेशन के माध्यम से होगा सेलेक्शन 

Sarkari Naukri 2021: उत्तराखंड से लेकर पंजाब तक, मध्य प्रदेश से लेकर राजस्थान तक इन विभागों में निकली हैं सरकारी नौकरियां, जानें डिटेल्स