उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन कमीशन ने जूनियर इंजीनियर और डिप्टी आर्किटेक्ट (जनरल सेलेक्शन) पदों के लिए होने वाली प्री परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने यूपीएसएसएससी के इन पदों के लिए आवेदन किया हो वे उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बताए गए निर्देशानुसार एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए यूपीएसएसएससी की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – upsssc.gov.in


ये एडमिट कार्ड जेई और डिप्टी आर्किटेक्ट की प्री परीक्षा के हैं जो लिखित रूप में आयोजित होगी. परीक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी पाने के लिए भी आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.


इस तारीख को होगा एग्जाम –


नोटिस में दी जानकारी के अनुसार यूपीएसएसएससी जेई और डिप्टी आर्किटेक्ट (जनरल सेलेक्शन) परीक्षा 19 दिसंबर 2021 दिन रविवार को आयोजित की जाएगी. परीक्षा लखनऊ में आयोजित की जाएगी और दो सेशंस में होगी. पहले सेशन होगा सुबह दस से बारह का और दूसरा सेशन होना दोपहर तीन से शाम पांच का.


ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड –


यूपीएसएसएससी जेई और डिप्टी आर्किटेक्ट परीक्षा 2021 का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें.



  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी upsssc.gov.in पर.

  • यहां होमपेज पर ‘PET Announcement’ कॉलम के अंतर्गत एडमिट कार्ड लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.

  • इतना करते ही एक नया पेज खुलेगा जिस पर लिखा होगा, ‘Download admit card for written examination’ इस पर क्लिक करें.

  • अब अपने डिटेल्स जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ, वेरीफिकेशन कोड, जेंडर भरें और एंटर कर दें.

  • इतना करते ही ‘Download Admit Card’ लिखकर आएगा. इस पर क्लिक करें एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें. इस डायरेक्ट लिंक से भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.


यह भी पढ़े:


UKSSSC JE Recruitment 2021: उत्तराखंड में निकले जूनियर इंजीनियर के पदों पर करें आवेदन और पाएं महीने के एक लाख तक कमाने का मौका 


HPSC Recruitment 2021: हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन ने लेक्चरर और फोरमैन के 400 से ऊपर पदों पर निकाली भर्ती, इस तारीख के पहले करें अप्लाई