Allahabad Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा अपने चरम पर है. बीजेपी, कांग्रेस, सपा, बीएसपी सहित अन्य दल जीत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी स्टार प्राचारक और दिग्गज नेता लगातार क्षेत्रों का दौरान पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांग रहे हैं.


इसी क्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह प्रयागराज पहुंचे जहां अपने संबधोन के दौरान उन्होंने पीओके, राम मंदिर का जिक्र करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा. गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि अगर देश में विपक्ष की सरकार बनी तो पांच साल में पांच प्रधानमंत्री बनेंगे. कार्यकर्ताओं में उत्साह भरते हुए प्रयागराज और कुंभ में किए जाने वाले कामों के बारे लोगों को बताया.


अमित शाह ने संबोधन में किया बड़ी हस्तियों को याद 
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने चिर परिचित अंदाज में अपना संबोधन जय श्री राम के नारे के साथ किया. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में 400 पार सीटों पर जीत दर्ज कर और नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है. अमित शाह ने प्रयागराज और आसपास के देवस्थलों को प्रणाम कर संबोधन शुरू किया.


गृहमंत्री अमित शाह ने पंडित मदन मोहन मालवीय, सुमित्रानंदन पंत, सूर्य कांत त्रिपाठी निराला, महादेवी वर्मा और हरिवंश राय बच्चन को भी याद किया. उन्होंने  शहीद चंद्र शेखर आजाद और शहीद लाल पद्मधर को भी नमन किया.


'इंडिया अलायंस का सूपड़ा साफ'
अमति शाह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि चार चरण का चुनाव हो चुका है, चार चरणों में इंडिया अलायंस का सूपड़ा साफ हो गया है. इन्हीं चार चरणों में एनडीए गठबंधन को पूरी बहुमत मिल चुकी है. उन्होंने इलाहाबाद सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को जिताने की अपील की है. केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का मतलब है भारत को विश्व की तीसरी बड़ी अर्थ व्यवस्था बनाना है.


कश्मीर को लेकर अमित शाह ने किया ये दावा
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर निशाना साधते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि वह 80 की उम्र को पार कर चुके हैं लेकिन इस देश को नहीं समझ पाएंगे. उन्होंने कहा कि देश का बच्चा-बच्चा कश्मीर के लिए जान दे सकता है. जबकि फारूक अब्दुल्ला और मणि शंकर अय्यर कहते हैं पाकिस्तान के पास परमाणु बम है कश्मीर छोड़ दो, लेकिन पाक अधिकृत कश्मीर हमारा है और हमारा रहेगा.


केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए अमित शाह ने कहा कि 70 साल तक कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर में धारा 370 को बचा कर रखा, जबकि आपने नरेंद्र मोदी को जिता कर संसद में भेजकर धारा 370 खत्म कर दिया. उन्होंने कहा कि लोग कहते थे धारा 370 खत्म होगा कश्मीर घाटी में खून की नदियां बह जाएगी, लेकिन राहुल बाबा किसी की हिम्मत नहीं है कि खून की नदियां बहा दे.


पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल का जिक्र करते हुए गृहमंत्री शाह ने दावा किया कि सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह के 10 साल की सरकार में बम धमाके होते थे, लेकिन मोदी सरकार में पुलवामा में आतंकी हमला हुआ. जिसके बाद सरकार ने पाकिस्तान के घर में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकियों का सफाया कर दिया.


इंडिया गठबंधन पर लगाए ये आरोप
इंडिया गठबंधन पर हमला बोलते हुए अमित शाह ने सवाल पूछा कि इंडिया गठबंधन सत्ता में आई तो प्रधानमंत्री कौन बनेगा? उन्होंन कहा कि अखिलेश यादव, राहुल गांधी, ममता बनर्जी, शरद पवार प्रधानमंत्री बन सकते हैं क्या? उन्होंने कहा कि इंडिया अलायंस की जीत पर वह सब बारी-बारी प्रधानमंत्री बनेंगे. शाह ने कहा कि इस देश को एक मजबूत प्रधानमंत्री चाहिए, जो पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे सके.


'इंडिया अलायंस बेटा-बेटी के लिए करता है राजनीति'
बीजेपी की जीत का दावा करते हुए अमित शाह ने कहा कि 4 जून को नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे. इंडिया अलायंस कहता है कि हम सत्ता में आएंगे तो धारा 370 हटा देंगे. उन्होंने कहा कि ट्रिपल तलाक, धारा 370 हटना चाहिए क्या? या फिर  मुसलमानों को आरक्षण देना चाहिए क्या. उन्होंन कहा कि इंडिया अलायंस इस देश को आगे नहीं बढ़ा सकती है. जबक पूरा इंडिया अलायंस बेटा और बेटी के लिए राजनीति करता है.


अमित शाह ने कहा कि लालू यादव बेटे को मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं, सोनिया गांधी अपने बेटे को प्रधानमंत्री बनना चाहती हैं. इसी तरह उद्धव ठाकरे अपने बेटे को और ममता बनर्जी अपने भतीजे को मुख्यमंत्री बनाना चाहती हैं. ऐसे लोग युवाओं का भला कर सकते हैं क्या? केंद्रीय गृहमंत्री ने बीजेपी प्रत्याशी की तारीफ करते हुए कहा कि सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने प्रयागराज के विकास के लिए बहुत कार्य किए हैं.


अपनी सरकार की योजनाओं का गुणगान करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने गरीब कल्याण के लिए बहुत काम किया है. उन्होंने दावा किया कि सरकार ने  5 लाख से ज्यादा लोगों को गैस का सिलेंडर दिया है. शाह ने कहा कि कांग्रेस और सपा ने 70 साल तक राम मंदिर को रोक के रखा था. जबकि सपा सरकार ने कार सेवकों पर गोलियां चलाई थी.


'कांग्रेस और सपा वोट बैंक खिसकने का डर'
अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने केस भी जीत और भूमि पूजन भी किया. हालिया 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर का लोकार्पण और प्राण प्रतिष्ठा भी की. हालांकि जब विपक्ष के नेताओं को निमंत्रण भेजा गया तो वह राम मंदिर के लोकार्पण और प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में नहीं आए. विपक्षी कांग्रेस और सपा वोट बैंक खिसकने से डरते हैं. इसलिए राम मंदिर के लोकार्पण कार्यक्रम में नहीं आए.


अमित शााह ने कहा कि एक ओर राम भक्तों को गोली चलाने वाले लोग हैं, दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी राम मंदिर बनाने वाले हैं. इन्हीं दोनों के बीच यह चुनाव हो रहा है. उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने चुन चुन कर गुंडो का सफाया कर प्रदेश को सुरक्षित किया है. यह चुनाव देश के भविष्य को सुरक्षित करने, आतंकवाद और नक्सलवाद, गरीबी और भुखमरी को समाप्त करने का है.


भारतीय जनता पार्टी ने इस बार इलाहाबाद लोकसभा सीट से नीरज त्रिपाठी को प्रत्याशी बनाया है. इस जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने उनके पक्ष में वोट देने की अपील की. केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि यह पूर्व गवर्नर केसरी नाथ त्रिपाठी के बेटे हैं. अगर आप कमल का बटन दबाएंगे तो केसरी नाथ त्रिपाठी का भी कर्ज उतर जाएगा.


ये भी पढ़ें: योगी के मंत्री ने जब मंच से पढ़े सोनिया गांधी के लिए कसीदे, बीजेपी नेताओं का ऐसा था रिएक्शन