Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में राज्य कर विभाग की टीमों ने जीएसटी चोरी के मामले में दिल्ली रोड स्थित लाकड़ी फाजलपुर में एक निर्यातक के यहाँ छापेमारी कर करोड़ों रुपये की जीएसटी की गड़बड़ी पकड़ी है. छानबीन से पता चला की निर्यातक ने बोगस फर्मों से खरीदी कर जीएसटी रिफंड ले लिया था. अपर आयुक्त ग्रेड-1 आर ए सेठ ने बताया कि निर्यातक की फर्म पर छापा मारने से पहले बोगस व्यापारियों की जांच की गयी और उनके पंजीयन निरस्त की कार्रवाई की गयी थी, निर्यातक ने ऐसी फर्मो से बिल लिए थे जिनका पंजीयन पहले से ही निरस्त था.


आपको बता दें कि मुरादाबाद में सैकड़ों हैंडी क्राफ्ट आइटमों के निर्यात की फर्में है. जहाँ से हर साल 10 से 15 हजार करोड़ का निर्यात होता है. निर्यात होने वाले समान पर सरकार निर्यातकों को जीएसटी की छूट देती है. टैक्स की इसी छूट का फायदा उठाने के लिए फ़र्ज़ी बिलिंग के धंधेबाज़ बिना टैक्स जमा किए ही फर्जी बिलों के आधार पर निर्यातकों के माध्यम से सरकार से जीएसटी क्लेम कर रिफंड ले लेते हैं और कर की चोरी करते हैं. मुरादाबाद में बड़े पैमाने पर इस तरह की फर्जी बिलिंग की शिकायतें मिलने पर कर विभाग अब कार्यवाही कर रहा है.


71 लाख 36 हजार का जुर्माना लगा
कार्रवाई के दौरान कई मामले ऐसे भी सामने आये है. जिनमे ऐसा लगता है कि बिना माल लिए और पेमेंट किए जीएसटी हड़पने की नियत से फर्जी बिलिंग की गई है और उसके आधार पर जीएसटी हड़प ली थी. छापे के दौरान निर्यातक से जीएसटी चोरी के 71 लाख 36 हजार रुपये का जुर्माना तत्काल जमा करवाया गया है. विभागीय जांच के दौरान जीएसटी चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है. राज्य कर विभाग की टीमों ने दिल्ली रोड लाकड़ी फाजलपुर स्थित एक एक्सपोर्टर के फर्म में छापा मारकर जांच शुरू की तो गड़बड़ी मिली.


20 अधिकारियों की पांच टीम ने जांच की
मुरादाबाद जोन के 20 अधिकारियों की पांच टीमों ने संयुक्त रूप से व्यापार स्थल पर कागजातों और माल की छानबीन की जांच की. जांच के समय व्यापारी द्वारा प्रस्तुत कागजात के आधार पर स्टॉक में 81 लाख का अंतर पाया गया. राज्य सरकार  के अधिकारियों ने शुक्रवार की सुबह 11 बजे से शनिवार की शाम चार बजे तक दिल्ली रोड स्थित लाकड़ी फाजलपुर स्थिति फर्म में छापा मारकर पूरे माल और कागजात को खंगाला, जांच में जीएसटी चोरी का मामला पकड़ में आने पर तत्काल 71 लाख 36 हजार रुपये जमा कराये गये हैं और बाकि रकम भी जल्द जमा करने का भी निर्देश दिया है.


क्या बोले अपर आयुक्त आर ए सेठ
अपर आयुक्त आर ए सेठ ने बताया कि मुरादाबाद में पीतल, तांबा , लोहा , लकड़ी आदि माल की खरीद कुछ निर्यातकों द्वारा दलालों के माध्यम से की जाती है. जिसमे बड़े पैमाने पर फर्जी बिलिंग की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं. जल्द ही जीएसटी चोरी के धंधे में शामिल बड़े जालसाजो पर कार्यवाही की जाएगी. ऐसी निर्यातकों पर भी कार्यवाही की जाएगी. जो जीएसटी चोरी के धंधे में हमसाज हैं. जीएसटी चोरी कर सरकार को चूना लगाने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी. फर्जी बिलिंग के धंधे में शामिल शैल कंपनियों के संचालकों को अभियान चला कर पकड़ा जायेगा.


ये भी पढ़ें: नमो भारत ट्रेन को लेकर आई बड़ी खबर, दो घंटे बढ़ाया जाएगा परिचालन का समय