Allahabad High Court: डोलो 650 टैबलेट (Dolo 650 Teblets) बनाने वाली दवा कंपनी के खिलाफ उत्तर प्रदेश की इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) में आज सुनवाई होगी. इस याचिका में दवा कंपनी पर कर्मचारी राज्य बीमा यानी ईएसआई (ESI) घोटाले का आरोप लगाया गया है. इस याचिका को अधिवक्ता प्रदीप कुमार द्विवेदी द्वारा दायर किया गया है. जिस पर आज निचली अदातल (Trial Court) में न्यायमूर्ति राजबीर सिंह सुनवाई करेंगे. याचिकाकर्ता ने कंपनी पर अपने कर्मचारियों के साथ 300 करोड़ की ठगी करने का आरोप लगाया है. 


दरअसल डोलो-650 टैबलेट बनाने वाली दवा कंपनी के खिलाफ 20 जनवरी को इलाहाबाद हाई कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई थी, जिसमें याचिकाकर्ता ने दवा कंपनी पर ईएसआई घोटाले का आरोप लगाया था. याचिका में कहा गया है कि डोलो 650 मैन्युफैक्चरर्स कंपनी ने पिछले 30 साल से अपनी कंपनी माइक्रो लैब्स लिमिटेड (Micro Labs Limited) के कर्मचारियों के स्वास्थ्य बीमा को अनिवार्य नहीं किया है. इस तरह ये इन कर्मचारियों के साथ करीब 300 करोड़ रुपये की ठगी का मामला बनता है.


डॉक्टरों को एक हजार करोड़ के उपहार देने का आरोप


इसके अलावा याचिका में ये भी कहा गया है कि कंपनी ने अपना दवा की ज्यादा बिक्री के लिए डॉक्टरों को भी उपहार दिए. याचिका में आरोप है कि कंपनी ने उन डॉक्टरों को 1,000 करोड़ रुपये का उपहार दिए, जिन्होंने इलाज के लिए आने वाले मरीजों को खासकर बुखार की शिकायत के लिए इस टैबलेट को लेने की सलाह दी थी. इस मामले में कंपनी के खिलाफ आयकर विभाग भी मामले की जांच कर रहा है. 


आज होगी मामले पर सुनवाई


इस याचिका को अधिवक्ता प्रदीप कुमार द्विवेदी द्वारा न्यायमूर्ति राजबीर सिंह के समक्ष पेश किया गया, जिसके बाद कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई के लिए 20 फरवरी की तारीख तय की गई, जिसके बाद आज अदालत इस मामले पर सुनवाई करेगी. 


ये भी पढ़ें- UP Budget Session 2023: कानपुर देहात कांड पर सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष, हंगामेदार रहेगा बजट सत्र