UP Investor Summit 2023: बीते दिनों प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में संपन्न हुई यूपी इन्वेस्टर ग्लोबल समिट-2023 (UP Investor Summit 2023) में गौतमबुद्धनगर (Gautambudhnagar) को सबसे अधिक 26 फीसद निवेश मिला है. इससे जिले के औद्योगिक विकास (Industrial Development) को और अधिक गति मिलेगी. देशी और विदेशी कंपनियों के साइन किए गए एमओयू (Memorandum of Understanding) को धरातल पर उतारने की तैयारी शुरू कर दी है.


सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट में आयोजित प्रेस वार्ता में जिले के प्रभारी मंत्री और लोक निर्माण विभाग के राज्य मंत्री बृजेश सिंह (Brijesh Singh) ने निवेश से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की. प्रभारी मंत्री ने बताया कि इन्वेस्टर समिट में जितना इन्वेस्टमेंट आया है, इसमें गौतमबुद्धनगर का हिस्सा 26 फीसद है. उन्होंने कहा कि निवेशकों को सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. इसके लिए एक कमेटी गठित की जाएगी. 


योगी सरकार ने की खास पहल: बृजेश सिंह
इस दौरान प्रभारी मंत्री ने पूर्व की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व की सरकार उद्योग को खत्म कर दिया था. माफिया और गुंडाराज होने की वजह से कोई उद्यमी यहां आने को तैयार नहीं था. पूर्व की सरकार में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कार्य नहीं किया गया है, जिससे जनता को रोगजार मिल नहीं सका और न ही यहां उद्योग पनप पाए. प्रभारी मंत्री ब्रजेश सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार उद्योग को आगे बढ़ाने के लिए कार्य कर रही है. यूपी में हुए सबसे बढ़े ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के माध्यम से प्रदेश में उद्योग को आगे बढ़ाने की दिशा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सरकार ने उल्लेखनीय पहल की है.




'न्यू इंडिया न्यू ग्रोथ इंजन' का विजन
जिस तरह से इन्वेस्टर समिट का एक सिबल था, 'न्यू इंडिया न्यू ग्रोथ इंजन' (New India New Growth Engine), इसी तरह जिस तरह से न्यू इंडिया का न्यू ग्रोथ इंजन उत्तर प्रदेश है और उसी तरह से सभी लोगों को एकजुट होकर आगे आना होगा. साथ ही उत्तर प्रदेश का न्यू इंडिया का न्यू ग्रोथ इंजन सबसे पहले नोएडा को बनाना मेरा लक्ष्य है. उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के अथक प्रयास से वर्ष 2017 में बीजेपी की सरकार आने के बाद प्रदेश ने नया मुकाम हासिल किया है. ईज ऑफ डूइंग बिजनेस (Ease Of Doing Business) में प्रदेश 14वें स्थान पर था, जो आज दूसरे स्थान पर है.


समिट में गौतमबुद्धनगर के लिए 8 लाख 89 हजार 3 सौ 56 रुपए का निवेश हुआ है, जो कुल निवेश का 26.53 फीसद है. इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद डॉ. महेश शर्मा, नोएडा और ग्रेनो प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी, सीडीओ तेज प्रताप मिश्र, मनोज गुप्ता और भाजपा जिलाध्यक्ष विजय भाटी आदि मौजूद रहे.


ये भी पढ़ें: Sitapur News: सीतापुर में बेखौफ बदमाश! पूर्व जिला पंचायत सदस्य की पत्नी को बंधक बनाकर 15 लाख की लूट