Mathura News: उत्तराखंड के मथुरा स्थित श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद पर इलाहाबाद कोर्ट में लंबे समय से सुनवाई चल रही है. मंगलवार 6 मई को इस मामले में एक बार फिर सुनवाई होनी है. इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिकाओं की पोषणीयता पर आज सुनवाई पूरी हो सकती है. इस लिहाज से अदालत में आज की सुनवाई बेहद अहम मानी जा रही है. सुनवाई पूरी होने की सूरत में कोर्ट अपना जजमेंट रिजर्व कर सकती है. जस्टिस मयंक कुमार जैन की सिंगल बेंच में सुबह 11:30 बजे से होगी सुनवाई 


श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज सुनवाई बेहद अहम मानी जा रही है. आज सुनवाई में हिंदू और मुस्लिम पक्ष अपनी अतिरिक्त दलीलें पेश करेंगे. मामले की सुनवाई आज सुबह 11:30 बजे से शुरू होनी है. आपको बता दें कि पिछले हफ्ते हुई सुनवाई में हिंदू पक्ष ने ही मुख्य रूप से अपनी दलीलें पेश की थी. सुनवाई के दौरान हिंदू पक्ष की तरफ से कई किताबें और दूसरे डॉक्यूमेंटस सबूत के तौर पर अदालत के समक्ष पेश किए गए थे. अयोध्या विवाद की तर्ज पर मथुरा से जुड़े मामलों की सुनवाई इलाहाबाद हाईकोर्ट सीधे तौर पर कर रहा है. 


हिंदू पक्ष की ये है मांग
इस मामले मे हिंदू पक्ष की तरफ से दाखिल की गई डेढ़ दर्जन याचिकाओं पर हाईकोर्ट में एक साथ सुनवाई हो रही है. अभी सिर्फ याचिकाओं की पोषणीयता पर बहस हो रही है. मुस्लिम पक्ष ने ऑर्डर 7 रूल 11 के तहत याचिकाओं की पोषणीयता पर सवाल उठाते हुए इन्हें खारिज किए जाने की मांग की है. मुस्लिम पक्ष ने मुख्य रूप से प्लेसिस आफ वरशिप एक्ट, वक्फ एक्ट, लिमिटेशन एक्ट और स्पेसिफिक पजेशन रिलीफ एक्ट का हवाला देते हुए हिंदू पक्ष की याचिकाओं को खारिज किए जाने की दलील पेश की है. हिंदू पक्ष की याचिकाओं में शाही ईदगाह मस्जिद की जमीन को हिंदुओं की बताकर वहां पूजा का अधिकार दिए जाने की मांग की गई है.


ये भी पढे़ं: काशी विश्वनाथ मंदिर में मनाया गया नंदीश्वर उत्सव, विधि-विधान से हुई भगवान नंदी की पूजा