Aligarh News: अलीगढ़ में शराबियों का आतंक हर रोज सिर चढ़कर बोल रहा है. नशे में चकनाचूर शराबी हर रोज तरह-तरह की आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस भी शराबी और नशेड़ियों को लेकर असहज महसूस करती हुई नजर आती है. नशे में होने के कारण ऐसे नशेड़ियों पर पुलिस भी कोई कार्रवाई नहीं कर पाती है. यही कारण है कि नशे में चकनाचूर होकर शराबी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. एक बार फिर एक शराबी ने सरेराह जमकर उत्पात मचाते हुए राहगीरों पर हमला करना शुरू कर दिया. शराबी के हमले में युवक बुरी तरह जख्मी हुआ है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


दरअसल अलीगढ़ की कोतवाली सिविल लाइन इलाके में शराब के नशे में धुत शराबी के द्वारा एक व्यक्ति पर धारदार हथियार से हमला किए जाने का मामला सामने आया है. शराबी के द्वारा व्यक्ति पर धारदार हथियार से हमला किए जाने की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना फोन कर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जमीन पर लहू लुहान हालत में पड़े व्यक्ति को आनन फानन में लोगों की मदद से उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया. जहां युवक का डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है. इधर घटना के बाद से शराबी युवक मौके से फरार है. पुलिस फरार आरोपी की तलाश करते हुए मामले की जांच में जुट गई है.


आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित
वहीं इस मामले पर सिविल लाइन क्षेत्राधिकारी तृतीय अमृत जैन ने बताया कि कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र के गलीब बाग सर सैयद नगर में शराब के नशे में चूर एक व्यक्ति के द्वारा धारदार हथियार से दूसरे व्यक्ति के ऊपर हमला कर दिया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित से तहरीर प्राप्त करते हुए थाने पर तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 188/24 के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही करने में जुटी हुई है.


ये भी पढे़ं: कोरोना वैक्सीन पर विवाद, वाराणसी के जिम में युवक की मौत, देखें Video