UP Lok Sabha Elections 2024: देश में तीन चरणों का मतदान खत्म हो चुका है. चौथे चरण का मतदान 13 मई को होगा. इस चरण में यूपी की 13 सीटों पर मतदान किया जाएगा. इसमें अकबरपुर, बहराइच, इटावा, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, मिश्रखा, उन्नाव, फ़र्रूख़ाबाद, कन्नौज, शाहजहांपुर और कानपुर सीट पर वोटिंग होनी है. इन सीटों पर 130 प्रत्याशी मैदान में हैं. चलिए जानते हैं इन सीटों पर साल 2014 और 2019 में क्या स्थिति थी.


साल 2019 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो कन्नौज, मिश्रिख, सीतापुर और इटावा में जीत का मार्जिन 10 फीसदी से भी कम है. ऐसे में माना जा रहा है कि इन चार सीटों पर पेंच लोकसभा चुनाव 2024 में भी फंस सकता है.


कन्नौज सीट पर साल 2019 के लोकसभा चुनाव में 62.9 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. ये सीट सपा का गढ़ रहा है, लेकिन साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सपा के झोली से इस सीट को छीन लिया और अपना क़ब्ज़ा जमा लिया. बीजेपी ने 1.1 फ़ीसदी मार्जिन से जीत दर्ज की थी. साल 2019 के चुनाव में सपा ने डिंपल यादव को टिकट दिया था तो वहीं बीजेपी ने इस सीट पर सुब्रत पाठक को उतारा था. सुब्रत पाठक ने डिंपल यादव को हरा दिया. जिसके बाद इस बार सपा मुखिया अखिलेश यादव खुद इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट को एक बार फिर से सपा की झोली में डालने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं. 


इटावा सीट पर साल 2019 के लोकसभा चुनाव में 60.3 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. इस सीट को बीजेपी ने 6.3 प्रतिशत मार्जिन से जीत लिया था.  2019 के चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी राम शंकर कठेरिया ने सपा उम्मीदवार कमलेश कठेरिया को 64 हज़ार से ज़्यादा वोटों से हराया था. तीसरे नंबर पर थे कांग्रेस प्रत्याशी अशोक कुमार दोहरे. दोहरे को 16 हज़ार वोट मिले थे.  


मिश्रिख सीट पर साल 2019 के लोकसभा चुनाव में 58.8 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. इस सीट को बीजेपी ने 9.8 प्रतिशत मार्जिन से जीत लिया था. 2019 के चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी अशोक कुमार रावत ने जीत दर्ज की थी. उनको 5,34,429 वोट मिले थे. यहाँ से बसपा की डॉक्टर नीलू सत्यार्थी 4,33,757 वोटों से दूसरे स्थान पर रही थीं. साल 2014 के चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी अंजू बाला विजयी रही थीं. उन्हें 4,12,575 वोट मिले थे. वहीं बसपा के उम्मीदवार अशोक कुमार 3,25,212 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे. 


सीतापुर सीट पर साल 2019 के लोकसभा चुनाव में 64.9 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. इस सीट को बीजेपी ने 9.5 प्रतिशत मार्जिन से जीत लिया था. 2019 के चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी राजेश वर्मा को जीत मिली थी. उनको क़रीब 5,14,528 वोट मिले थे. दूसरे नंबर पर बसपा प्रत्याशी नकुल दुबे थे, जिनको 4,13,695 वोट मिले थे. कांग्रेस की कैसर जहां 96,018 वोटों से तीसरे नंबर पर रहीं थीं. 


साल 2014 लोकसभा चुनाव


साल 2014 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो कन्नौज, मिश्रिख, सीतापुर और हरदोई में जीत का मार्जिन 10 फीसदी से भी कम रहा था. ऐसे में माना जा रहा है कि इन चार सीटों पर पेंच एक बार फिर से फंस सकता है.


आँकड़ों की बात करें तो साल 2014 के लोकसभा चुनाव में हरदोई सीट पर 56.8 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस सीट पर बीजेपी ने 8.4 फ़ीसदी मार्जिन से जीत दर्ज की थी.


कन्नौज सीट पर साल 2014 के लोकसभा चुनाव में 61.6 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. इस सीट पर सपा ने 1.8 फ़ीसदी मार्जिन से जीत दर्ज की थी.


मिश्रिख सीट पर सााल 2014 के लोकसभा चुनाव में 57.9 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस सीट पर बीजेपी ने 8.8 फ़ीसदी मार्जिन से जीत दर्ज की थी. 


सितापुर सीट पर साल  सााल 2014 के लोकसभा चुनाव में 66.3 प्रतिशत मतदान हुआ था. ये सीट भी बीजेपी के खाते में गई थी और बीजेपी कवल 5 फ़ीसदी मार्जिन से जीत दर्ज की थी. 


चौथे तरण के लिए यूपी की जिन 13 सीटों पर वोटिंग होने वाली है, उन सीटों पर साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में कितनी प्रतिशत वोटिंग हुई थी, आइए जानते हैं. 


अकबरपुर लोकसभा सीट: 


साल 2014  के लोकसभा चुनाव में कुल वोटिंग: 54.9, इस सीट पर बीजेपी 28.7 फीसदी मार्जिन से जीत दर्ज की थी.


साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कुल वोटिंग: 60.3, बीजेपी 26.8 फीसदी से जीत दर्ज की थी.


बहराइच लोकसभा सीट-


साल 2014  के लोकसभा चुनाव में कुल वोटिंग: 57%, इस सीट पर बीजेपी 10.2 प्रतिशत मार्जिन से जीत दर्ज की थी. 


साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कुल वोटिंग: 59.5%, बीजेपी को 13 फीसदी मार्जिन से जीत मिली थी.


इटावा लोकसभा सीट-


साल 2014  के लोकसभा चुनाव में कुल वोटिंग: 55%, बीजेपी को 18.4 प्रतिशत मार्जिन से जीत मिली थी. 


साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कुल वोटिंग: 60.3%, बीजेपी 6.3 प्रतिशत मार्जिन से जीत दर्ज की थी. 


खीरी लोकसभा सीट-


साल 2014  के लोकसभा चुनाव में कुल वोटिंग: 64.2%, बीजेपी 10.2 प्रतिशत मार्जिन से जीत दर्ज की थी. 


साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कुल वोटिंग: 66.2, बीजेपी को 19.2 फीसदी मार्जिन से जीत मिली थी. 


धौरहरा लोकसभा सीट-


साल 2014  के लोकसभा चुनाव में कुल वोटिंग: 68.1%, इस सीट पर बीजेपी को 11.9 प्रतिशत मार्जिन से जीत मिली थी.


साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कुल वोटिंग: 67%, बीजेपी को 15.1 प्रतिशत मार्जिन से जीत मिली थी. 


सीतापुर लोकसभा सीट-


साल 2014  के लोकसभा चुनाव में कुल वोटिंग: 66.3%, इस सीट पर बीजेपी को 5 फीसदी मार्जिन से जीत मिली थी.


साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कुल वोटिंग: 64.9%, बीजेपी 9.5 प्रतिशत मार्जिन से जीत दर्ज की थी. 


हरदोई लोकसभा सीट-


साल 2014  के लोकसभा चुनाव में कुल वोटिंग: 56.8, इस सीट पर 8.4 प्रतिशत मार्जिन से बीजेपी ने जीत दर्ज की थी.


साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कुल वोटिंग: 60.2%, बीजेपी को 12.5 प्रतिशत मार्जिन से जीत मिली थी. 


मिश्रिख लोकसभा सीट-


साल 2014  के लोकसभा चुनाव में कुल वोटिंग: 57.9%, इस सीट पर बीजेपी ने 8.8 प्रतिशत मार्जिन से जीत दर्ज की थी. 


साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कुल वोटिंग: 58.8%, बीजेपी को 9.8 प्रतिशत मार्जिन से जीत मिली थी. 


उन्नाव लोकसभा सीट-


साल 2014  के लोकसभा चुनाव में कुल वोटिंग: 55.5%, इस सीट पर बीजेपी को 25.8 प्रतिशत मार्जिन से जीत मिली थी. 


साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कुल वोटिंग: 57.8%, बीजेपी साल 2019 में उन्नाव सीट पर 32.4 प्रतिशत मार्जिन से जीत दर्ज की थी. 


कन्नौज लोकसभा सीट-


साल 2014  के लोकसभा चुनाव में कुल वोटिंग: 61.6%, इस सीट पर सपा ने 1.8 प्रतिशत मार्जिन से जीत दर्ज की थी.


साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कुल वोटिंग:  62.9%, बीजेपी ने 1.1 प्रतिशत के मार्जिन से जीत दर्ज की थी.


फ़र्रूख़ाबाद लोकसभा सीट-


साल 2014  के लोकसभा चुनाव में कुल वोटिंग: 60.2%, इस सीट पर बीजेपी ने 15.5 प्रतिशत के मार्जिन से जीत दर्ज की थी.


साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कुल वोटिंग:  60.8%, बीजेपी को 22.1 प्रतिशत के मार्जिन से जीत मिली थी. 


शाहजहांपुर लोकसभा सीट-


 साल 2014  के लोकसभा चुनाव में कुल वोटिंग: 57.1, बीजेपी को 20.8 प्रतिशत के मार्जिन से जीत मिली थी. 


साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कुल वोटिंग: 59.4, बीजेपी को 22.6 फीसदी मार्जिन से जीत मिली थी. 


कानपुर लोकसभा सीट-


साल 2014  के लोकसभा चुनाव में कुल वोटिंग: 51.8%, बीजेपी को 26.7 प्रतिशत के मार्जिन से जीत मिली थी. 


साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कुल वोटिंग: 43.7 %, साल 2019 में कानपुर सीट पर बीजेपी ने 18.5 प्रतिशत के मार्जिन से जीत दर्ज की थी.


ये भी पढ़ें: 'जो डबल इंजन कहते थे, उनका एक इंजन होर्डिंग से गायब हो गया' -अखिलेश यादव