Aligarh News: अलीगढ़ के थाना इगलास क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में 12 लोगों को हत्या में शामिल होने के सबूतों पर कोर्ट ने हत्यारों को आजीवन कारावास की सजा के साथ 25 - 25 हज़ार रूपये का जुर्माने से दंडित किया है. घटना 7 मार्च 2023 की है. थाना इगलास के कारेका इलाके में दबंग ने शराब पीकर गांव के ही दो भाइयों की पिटाई कर दी थी. इस दौरान एक भाई की मौत हो गई. वहीं, घटना में चार लोग बुरी तरह घायल हुए थे.


जानकारी के मुताबिक, ओमप्रकाश के बेटे प्रवीण और प्रथम खेत का काम खत्म कर वापस घर लौट रहे थे. जब दोनों भाई पोखर के पास पहुंचे तो गांव का ही अन्नू शराब के नशे में प्रवीण और प्रथम से गाली गलौज करने लगा. हालांकि, दोनों भाइयों ने अन्नू को गाली देने से मना किया. वहीं, आरोप था कि अन्नू की आवाज सुनकर उसके परिवार के ही कन्हैया, अर्जुन, गोधन लाल, सुरेश, गौरी, करण, मुकेश, सत्यवीर, सुभाष, राजू समेत लोगों ने लाठी-डंडे, ईंट-सरिया से प्रवीण और प्रथम को जान से मारने की नीयत से पीटना शुरू कर दिया.



आरोपी


ये है पूरा घटनाक्रम 
हालांकि शोर की आवाज सुनकर ओमप्रकाश अपने परिजनों के साथ मौके पर दोनों युवकों को बचाने पहुंचा. आरोप था कि ओम प्रकाश और उनके परिजनों के साथ भी दबंगों ने हमला कर मारपीट की. घटना में चार लोगों को गंभीर चोटें आई थीं. वहीं, पिटाई से प्रथम की हालत नाजुक हो गई थी. प्रथम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इगलास में भर्ती कराया गया था. जहां उसकी मौत हो गई थी. वहीं, इस घटना को लेकर थाना इगलास पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था.


जानकारी देते हुए अमर सिंह तोमर ADGC फौजदारी अलीगढ़ ने बताया कि अपर न्यायाधीश कोर्ट संख्या एक सुमन कुमार सिंह द्वारा एक हत्या के मुकदमे में 12 लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है, घटना दिनांक 7 मार्च 2023 की थी. गांव कारेका थाना इगलास अलीगढ़ में इसमें ओमप्रकाश के लड़के प्रथम और प्रवीण से गांव के लोगों अन्नू वगैरा का झगड़ा हो गया था, शराब पीकर के गाली गलौज देने लगे.


उन्होंने मना किया तो और परिवार के लोगों ओमप्रकाश, ओमप्रकाश के लड़के उसकी पत्नी सब के सब लाठी डंडों से मारपीट की जिससे प्रथम की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई. वाद ट्रायल में चल रहा था, जिसका आज माननीय न्यायालय द्वारा 12 लोगों को आजीवन की सजा सुनाई गई है और 25-25 हजार रुपए का जुर्माना किया गया है.


ये भी पढे़ं: UP Lok Sabha Election 2024: सपा-बीजेपी प्रत्याशी की जीत को लेकर 2 लाख की शर्त, स्टांप पेपर पर लिखवाया 'कॉन्ट्रैकट'