Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच मैनपुरी लोकसभा सीट पर हंगामा की खबर से राजनीतिक चर्चाएं शुरू हो गई. मैनपुरी लोकसभा सीट के करहल चौराहे पर समाजवादी पार्टी के रोड शो के दौरान हंगामा हो गया, जिसके बाद पुलिस ने सपा के करीब 100 कार्यकर्ताओं के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया है. 


मैनपुरी लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी का रोड शो निकाला जा रहा था और जब रोड शो मैनपुरी के करहल चौराहे पर पहुंचा वहां लगी महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर सपा कार्यकर्ता चढ़ गए. हाथों में सपा का झंडा लेकर नारेबाजी करने लगे जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया. बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी का रोड शो जब करहल चौराहे पर पहुंचा तो चौराहे पर लगी महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर सपा के कार्यकर्ता हाथों में झंडा लेकर ऊपर चढ़ गए और नारेबाजी करने लगे जिस पर बीजेपी के कार्यकर्ता भी सामने आ गए और दोनों ओर से नारेबाजी होने लगी. 



सपा के रोड शो के दौरान हुए हमले की सूचना पर भारी पुलिस मौके पर पहुंच गया और स्थिति को काबू में करने का प्रयास किया. पार्टी के कार्यकर्ताओं पर आरोप है कि रोड शो के दौरान कार्यकर्ता महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर चढ़ गए, सपा कार्यकर्ताओं के हाथों में सपा का झंडा, लाल और हर गुब्बारे की लड़ी थी जिसे बांधने की कोशिश की गई साथ ही अभद्र भाषा का प्रयोग किया.इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई. 


अयोध्या में पीएम मोदी के रोड शो से पहले आचार्य सत्येंद्र दास बोले- 'चुनाव का माहौल है, रामलला की कृपा बनी रहे'


इनपर दर्ज हुआ केस
मामला बढ़ता देख मौके पर भारी संख्या में पुलिस पर पहुंच गया और स्थिति को काबू में करें का प्रयास किया . इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है जिसमें करीब 100 अज्ञात सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ रहा है , तरह-तरह के चुनाव प्रचार के दौरान बातें सामने निकल कर आ रही है. पुलिस ने करीब 100 सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ 147 , 188 , 295A , 504 , और 171H मुकदमा दर्ज किया गया है.


साथ ही एक और मुकदमा दर्ज किया गया, जिसमें सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ 295A और 504 धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले पर मैनपुरी के एसपी विनोद कुमार ने बताया कि एक राजनीतिक पार्टी का रोड शो था. जिस दौरान राजनीतिक कार्यकर्ता महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर चढ़ गए थे, मामले की जांच की जा रही है साथ ही लोगो से बात भी जा रही है .