Aligarh Airport: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वर्चुअल माध्यम से अलीगढ़ एयरपोर्ट का उद्घाटन  कर दिया गया है. इसके बाद 11 मार्च दिन सोमवार से अलीगढ़ से 19 सीटर विमान यहां से लखनऊ के लिए रवाना होंगे. साथ ही अलग-अलग जनपदों के लिए भी इन विमान के द्वारा सेवाएं दी जाएगी. आम जनता के लिए अलीगढ़ में एयरपोर्ट का मिलना एक बड़ी सौगात है लेकिन आधी अधूरी तैयारियों को पोल खोलती तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हे. 


जहां एक ओर अलीगढ़ तरक्की कर रहा है, वहीं में एयरपोर्ट की उद्घाटन की अगर बात कही जाए तो उद्घाटन के दौरान ही आधी अधूरी तैयारी की पोल खोलती हुई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होती नजर आ रही है. यही कारण है आधी अधूरी तैयारी के बीच हुए उद्घाटन के दौरान एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसने आधे-अधूरे उद्घाटन की पोल खोल कर रख दी है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि लकड़ी से बंधी हुई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नेटवर्किंग का काम करती है, जो कि नेटवर्क सिस्टम और अन्य लाइनअप के लिए काम आती होगी, लेकिन यह डिवाइस लकड़ी के हिस्से से बंधी है.


तस्वीर वायरल होने के बाद अब इस पर सवाल खड़े होते हुए नजर आ रहे हैं, जहां एक ओर  हवाई जहाज में चलने की बातें हो रही है तो वहीं दूसरी ओर डिवाइस से अंदाजा लगाया जा सकता है. एयरपोर्ट पर जुगाड़ बाजी का सिस्टम साफ तौर पर चल रहा है. एयरपोर्ट की तैयारी पर सवाल खड़ा करता हुआ यह इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस उस जगह पर लगा हुआ है जहां लापरवाही के लिए  कोई जगह नहीं है.


लोगों का मानना है इस डिवाइस से एयरपोर्ट के लिए सिग्नल,या फिर नेटवर्क  दिया जाता होगा या फिर नेटवर्क का काम इसी डिवाइस से किया जाता होगा. यह डिवाइस लकड़ी से बंधा होने के चलते अधिकारियों पर भी बड़े सवाल खड़े होते हैं. क्या ऐसे डिवाइस को लकड़ी से बांधना ठीक है या फिर आधी अधूरी तैयारी के बीच इसे लगाया गया है. देखना होगा अधिकारियों के द्वारा इस डिवाइस को लेकर कोई बड़ा कदम उठाया जाएगा या फिर नहीं यह तो आने वाला वक्त बताएगा फिलहाल इस डिवाइस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होती हुई नजर आ रही है.


ये भी पढ़ें: Aligarh Airport: अलीगढ़ एयरपोर्ट का बदलेगा नाम! यूपी कैबिनेट के मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने कही ये बात