Aligarh News: अलीगढ़ में एयरपोर्ट की सौगात मिलते ही अब एयरपोर्ट को लेकर आई  खबर ने सभी को चौंका कर रख दिया है. जहां चंद घंटे पहले ही एयरपोर्ट का उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया है तो वहीं दूसरी ओर एयरपोर्ट के उद्घाटन के चंद लम्हों बाद ही यूपी कैबिनेट के मंत्री के द्वारा अलीगढ़ एयरपोर्ट का नाम बदलने की बात कही है. 


अलीगढ़ एयरपोर्ट का उद्घाटन वर्चुअल के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा कर दिया गया है. इस दौरान अलीगढ़ के प्रभारी व यूपी कैबिनेट के गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी के द्वारा अलीगढ़ एयरपोर्ट का नाम उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे कल्याण सिंह के नाम पर रखने की बात कही है. कैबिनेट मंत्री का कहना है मेरा पूरा प्रयास रहेगा कल्याण सिंह जी के नाम पर अलीगढ़ एयरपोर्ट का नाम रखा जाए. जब उसके बारे में उनसे कहा गया कि आप मांग करेंगे तो लक्ष्मी नारायण चौधरी ने इशारों इशारों में साफ कर दिया, मांग विपक्ष के लोग करते हैं हम प्रयास करेंगे.


स्व. कल्याण सिंह का क्यों है रुतबा कायम
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व में राज्यपाल रह चुके स्वर्गीय कल्याण सिंह का अलीगढ़ से गहरा नाता है. अलीगढ़ उनकी कर्मभूमि और जन्मभूमि दोनों हैं. तहसील अतरौली के गांव मंडोली के रहने वाले स्वर्गीय कल्याण सिंह कई बड़े-बड़े पदों पर आसीन रहे थे. अलीगढ़ के साथ-साथ देश भर में राजनीति में अपनी अलग पहचान कल्याण सिंह के द्वारा बनाई गई थी. कल्याण सिंह को राम जन्मभूमि का यौद्धा भी कहा जाता है यही कारण है यूपी के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी के द्वारा अलीगढ़ एयरपोर्ट का नाम उनके नाम पर रखवाने का प्रयास करने की बात कही है.


 



अलीगढ़ एयरपोर्ट का बदलेगा नाम..!


मौजूदा समय में पूर्व मुख्यमंत्री स्व0 कल्याण सिंह के पुत्र राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया एटा से सांसद हैं, तो वहीं राजवीर सिंह के बेटे यानिकि स्व. कल्याण सिंह के पोते उत्त्तर प्रदेश सरकार में बेसिक शिक्षा मंत्री है, कल्याण सिंह के कद से अंदाजा लगाया जा सकता है. अलीगढ़ की सबसे खूबसूरत होतलनुमा तरीके से बनाई गई बिल्डिंग हेरीटेज सेंटर का नाम भी कल्याण सिंह के नाम पर रखा गया है.


अब देखना होगा आगामी समय में कब तक अलीगढ़ एयरपोर्ट का नाम कल्याण सिंह के नाम पर रखा जाएगा. फिलहाल एयरपोर्ट को लेकर अलीगढ़ को नई पहचान मिलेगी यूपी के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी के द्वारा कहा गया अलीगढ़ को जो नई पहचान मिली है, उसके लिए देश के प्रधानमंत्री का सभी को धन्यवाद कहना चाहिए.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: कैसरगंज सीट पर कायम रहेगा बीजेपी का दबदबा या समाजवादी पार्टी करेगी वापसी? जानें इस सीट का समीकरण