Agra News: आगरा में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जिसमें महिला को एक्टिंग करना यानी कि अभिनय करना भारी पड़ गया और जिसकी वजह से पति-पत्नी के बीच विवाद होने लगा. विवाद दोनों के बीच इतना बढ़ गया कि रिश्ता टूटने की कगार तक पहुंच गया . दरअसल पत्नी को अभिनय करने का शौक है और पत्नी सीरियल में काम करती है, जो पति को पसंद नहीं आता है. पत्नी के अभिनय की वजह से पति-पत्नी दोनों के बीच झगड़े होते हैं और झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि रिश्ता टूटने की कगार पर खड़ा हुआ है.


पति-पत्नी की शादी 2020 में हुई थी और दोनों हंसी खुशी साथ रह रहे थे पर पत्नी के अभिनय का शौक रिश्तों पर भारी पड़ गया.पति अभिनय करने को मना करता हैं. झगड़ा इतना बढ़ गया है कि मारपीट के बाद आरोप है कि पति ने पत्नी को घर से बाहर निकाल दिया. विवाद के बाद पुलिस में शिकायत हुई तो पुलिस ने मामला परिवार परामर्श केंद्र में ट्रांसफर कर दिया. जहां पति-पत्नी दोनों की काउंसलिंग की जा रही है. मामला जब परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा तो काउंसलर में पति-पत्नी दोनों की काउंसलिंग शुरू कर दी. 


'पति मेरे साथ मारपीट और झगड़ा करते है'
पत्नी का आरोप है कि यह मेरे साथ मारपीट करते हैं, झगड़ा करते हैं और मुझे घर से बाहर निकाल दिया है. जबकि मेरे पास 6 माह की बेटी है पत्नी का आरोप है कि पति ने 2024 में दिल्ली में एक और शादी कर ली है और पति मेट्रो में कार्यरत है. दिल्ली में ही अपनी दूसरी पत्नी के साथ रह रहा है. इसलिए मुझे घर से बाहर निकाल दिया है. जबकि मैं एक्टिंग छोड़ने को तैयार हूं तो यह मुझे अब अपने साथ रखना लें. 


'यह ऐक्टिंग छोड़ दे तो मै रखने को तैयार'
जबकि पति का आरोप है कि कई बार मना करने के बाद भी एक्टिंग करना बंद नहीं किया है. अगर यह एक्टिंग का शौक छोड़ दे तो मैं अपने साथ रखने को तैयार हूं. अब काउंसलिंग में पति-पत्नी दोनों के माता-पिता को अगली तारीख पर बुलाया है. परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर डॉ सतीश खिरवार ने बताया कि दोनों की काउंसलिंग की गई है और अब अगली तारीख पर दोनों के माता-पिता को बुलाया है, दोनों को समझने का प्रयास किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें: पुलिस कमिश्नर की कोर्ट का अनूठा रिकॉर्ड, 15 घंटे तक लगातार सुनवाई की, 712 केस के सभी आरोपी बरी