Sonbhadra News: यूपी के सोनभद्र जिले में इन दिनो पीने के पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है.नदी, तालाब, कुएं सब सुख चुके है. हर घर जल योजना फेल हो चुका है. ऐसे में इंसानों को वहां टैंकरों से पानी उपलब्ध हो जा रहा है. वही जंगली जानवरों की हालत बहुत खराब होती जा रही है. अंधाधुंध पेड़ों की कटाई व तालाबों पर अतिक्रमण की वजह से जंगली जानवरों को पानी के लिए भटक कर कस्बों और गांवों का रुख करना पड़ रहा है. वहीं जंगल से भटक कर आए हिरण को आवारा कुत्तों ने मौत के घाट उतार दिया.


जंगल से पानी के लिए भटक कर आए जानवर वापस जंगल की तरफ लौट कर नहीं जा पा रहे है या तो वो कुत्तों के झुंड का शिकार या शिकारियों के बिछाए जाल में फस जा रहे है. दरअसल, रेणुकूट वन प्रभाग के बघाडू वन रेंज के अंतर्गत गुलाल झरिया गांव का है, जहां आज सुबह 6 बजे एक तीन सींग वाला हिरन पानी के तलाश में जंगल से भटक कर बस्ती में आ पहुँचा. जहां पहले से मौजूद आवारा कुत्तों ने उस पर हमला बोल दिया. स्थानीय ग्रामीणों ने कुत्तों को भगाने का भी प्रयास किया पर कुत्तों के झुंड ने हिरण को मौत के घाट उतार दिया.


हिरण को आवारा कुत्तों ने बनाया शिकार
वहीं इस मामले में ग्रामीणों ने बताया कि हिरण कर्री के जंगल से बस्ती पहुँचा था.जिस पर 10 से ज्यादा की संख्या में आवारा कुत्तों की नजर पड़ी तो कुत्तों के झुंड ने हिरण पर हमला बोल दिया.पानी की तलाश में गांव पहुँचा हिरण जान बचाने के लिए दौड़ भाग कर थक गया जिससे हिरण गुलाल झरिया निवासी शिव बालक के खेत में गिर पड़ा कुत्तों के झुंड ने हिरण के गर्दन को नोच लिया था. जिसके बाद उसकी मौत हो गई.आसपास के ग्रामीण जब ने कुत्ते से झेल रहे हिरण को बचाने का खूब प्रयास किया लेकिन वे सफल नहीं हुए.


आपको बता दें कि रेनुकूट वन प्रभाग के विभिन्न वन रेंज के जंगलों में जंगली जानवरों को पानी पीने के लिए समुचित व्यवस्था नहीं है. पानी की तलाश में जंगलों से बंदरों, लंगूरों व हिरण, भालू, तेंदुआ व चीतल आये दिन बस्तियों में आ जा रहे है.जहां बंदर व लंगूर उत्पात मचा रहे है. वहीं हिरण व चीतलों के साथ अप्रिय घटना घट जा रही है. पिछले माह एक चीतल डूमरडीहा गांव में एक सूखे कुएं में गिर गया था और रात भर कुएं में ही फसा था उसने कुएं से निकलने की खूब प्रयास की लेकिन वह सफल नही हो सका था.अंत मे ग्रामीणों व वन कर्मियों ने उसे कुएं से बाहर निकाला था और उसे सुरक्षित जंगल मे छोड़ा था.


ये भी पढे़ं:  सीएम योगी की जनसभा में खतरनाक स्टंट का Video वायरल, देखे यहां