Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने रविवार को अपने दो और उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने रविवार को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर उसकी सूची जारी कर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. सपा ने अब अपने कोट की सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान लोकसभा चुनाव के लिए कर दिया है. 


सपा ने मिर्जापुर सीट से रमेश बिंद को अपना उम्मीदवार बनाया है. जबकि रॉबर्ट्सगंज से सपा ने छोटेलाल खरवार को अपना उम्मीदवार बनाया है. खास बात यह है कि बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए से इन दोनों ही सीटों पर अपना दल एस ने अपना उम्मीदवार उतारा है. मिर्जापुर की सीट पर पार्टी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल खुद चुनाव लड़ रही हैं. जबकि रॉबर्ट्सगंज से अपना दल ने वर्तमान विधायक रिंकी कोल को अपना उम्मीदवार बनाया है.



Lok Sabha Election 2024: आकाश आनंद पर एक्शन के बाद BSP में भूचाल, नेताओं ने लगाई इस्तीफे की झड़ी


पिछले चुनाव में दोनों सीट जीता था एनडीए
बीते लोकसभा चुनाव की बात करें तो इन दोनों ही सीटों पर एनडीए से अपना दल के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी. बीते 2019 के चुनाव में अपना दल के टिकट पर पकौड़ी लाल कोल जीतकर सांसद बने थे. लेकिन इस चुनाव में उनकी बहू रिंकी कोल को टिकट मिला है. हालांकि 2014 के लोकसभा चुनाव में यहां बीजेपी ने छोटेलाल खरवार को अपना उम्मीदवार बनाया था और उन्होंने जीत दर्ज की थी.


जबकि मिर्जापुर सीट की बात करें तो बीते दो चुनावों से इस सीट पर अपना दल का कब्जा रहा है. दोनों ही सीटों पर अपना दल एस की प्रमुख और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने जीत दर्ज की थी. 2014 के लोकसभा चुनाव में अनुप्रिया पटेल ने बीएसपी उम्मीदवार समुद्र बिंद को करीब 2.20 लाख वोटों से हराया था. जबकि बीते 2019 के चुनाव में उन्होंने फिर से 2.32 लाख वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी. बता दें कि इन दोनों सीटों पर अंतिम चरण में चुनाव होगा.