Motorcycle Mechanic Become Millionaire in Agra: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) जिले के बरहन कस्बे से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां रातों-रात मोटरसाइकिल ठीक करने वाला एक युवक (Motorcycle Mechanic) करोड़पति बन गया. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये कैसे हो गया और युवक के खाते (Account) में इतना पैसा कैसे आया. लेकिन, ये मामला सच है और बैंक मैनेजर ने युवक (Bank Manager) की पासबुक (Passbook) को जब्त कर उसका खाता सीज कर दिया है. 


सीज किया गया खाता 
दरअसल, मामला थाना बरहन क्षेत्र के गढ़ी रामबख्श का है. इस गांव का रहने वाला कपिल जिसकी उम्र 20 साल है, उसका स्टेट बैंक ऑफ इंडिया खंडा शाखा में सेविंग अकाउंट है. कपिल बुधवार को बैंक से रुपए निकालने गया तभी उसे पता चला कि उसके खाते में एक करोड़ 20 लाख का ट्रांजेक्शन हुआ है. जब, इसको लेकर बैंक कर्मियों ने कपिल से पूछताछ की तो वो ठीक से जवाब नहीं दे सका और उसके बाद ब्रांच मैनेजर ने उसकी पासबुक, आधार कार्ड और पैन कार्ड उससे ले लिए और खाते को सीज कर दिया.  


यूपीआई के जरिए रकम खाते में पहुंची 
कपिल के मुताबिक उसके खाते से 16 सितंबर को 60 लाख रुपए निकाले गए हैं और 60 लाख रुपए अभी अकाउंट में शेष हैं. इस पूरे मामले में शाखा प्रबंधक राजीव वर्मा कैमरे पर बोलने को तैयार नहीं हैं लेकिन जो जानकारी निकलकर सामने आई है उसके मुताबिक यूपीआई के जरिए इतनी बड़ी रकम कपिल के खाते में पहुंची है और ऐसे में मामले की जांच की जा रही है. अभी कपिल के खाते में केवल 500 रुपये ही शेष हैं. 



ये भी पढ़ें:


UP Political News: अखिलेश यादव का सबसे बड़ा तंज, बोले- बिना पानी का शौचालय बनाना इस सरकार का है प्रिय काम 


CM Yogi in Gorakhpur: जानें- किसने की सम्राट विक्रमादित्य से सीएम योगी की तुलना, बताया आज के दौर का विक्रमादित्य