Mahoba Akhilesh Yadav Attack on BJP: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) अपने मित्र गौतम शर्मा के पिता के त्रयोदशी कार्यक्रम में शामिल होने महोबा (Mahoba) पहुंचे. यहां उन्होंने बीजेपी सरकार (BJP Government) पर निशाना साधते हुए गाय, गंगा (Ganga) और गड्ढा में सरकार को फेल बताया, साथ ही विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) में 400 सीटें लाने का दावा किया. अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) की पार्टी समेत सभी क्षेत्रीय दलों को एक साथ लाने की बात भी कही.


सीएम को लैपटॉप चलाने का ज्ञान नहीं
बुंदेलखंड के महोबा में पहुंचे अखिलेश यादव का समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. निजी विमान से खजुराहो उतरे अखिलेश यादव कारों के काफिले के साथ महोबा के गांधीनगर स्थित अपने मित्र गौतम शर्मा के घर पहुंचे. श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने के बाद उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकने की बात की. उन्होंने कहा कि दूसरों को माफिया बताने वाले मुख्यमंत्री बताएं कि उनके ऊपर खुद कितने मुकदमे थे. जिन्हें लैपटॉप चलाने का ज्ञान नहीं है वो लैपटॉप और एंबुलेंस जैसी सेवाओं के बारे में क्या सोचते होंगे, अंदाजा आप लगाइए. 


अपराध का ग्राफ बढ़ा है
अखिलेश यादव ने कहा कि इस सरकार में गाय, गंगा और सड़कों में गड्ढों के नाम पर हजारों करोड़ रुपए पिछले साढ़े 4 सालों में बर्बाद कर दिया गया, फिर भी समस्या जस की तस है. उन्होंने महोबा के चर्चित व्यापारी इंद्रकांत त्रिपाठी के मामले में भी बीजेपी को घेरने का काम किया. उन्होंने कहा कि सरकार में महिला और दलित उत्पीड़न के मामले सहित गंभीर अपराधों का ग्राफ बढ़ा है, जिसमें एक आईपीएस तक भगोड़ा है.


योजनाओं का नाम बदलने का काम किया
चाचा शिवपाल की पार्टी सहित सभी क्षेत्रीय दलों को चुनाव में एक साथ लाने की बात भी अखिलेश यादव ने कही. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि सरकार ने सिर्फ योजनाओं का नाम बदलने का काम किया है. इस सरकार का प्रिय काम बिना पानी का शौचालय बनाना है. सरकार में सबसे ज्यादा साधु, संतों और बाबाओं की हत्याएं हो रही हैं. उन्होंने कहा कि महोबा में बीजेपी के कार्यकर्ता आईपीएस के साथ मिलकर वसूली करते थे और आईपीएस मणिलाल पाटीदार को भगोड़ा तक होना पड़ा. 


सच बोलने वालों के खिलाफ बीजेपी मुकदमे लिखवा रही है
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी कभी एक्सप्रेस-वे नहीं बना पाएगी. उन्होंने प्रदेश के चर्चित महंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध मौत मामले में हाईकोर्ट के सिटिंग जज के नेतृत्व में जांच कराए जाने की मांग की. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में जितने भी गरीबों पर झूठे मुकदमे दर्ज किए गए हैं, सपा सरकार में सभी वापस किए जाएंगे. सच बोलने वालों के खिलाफ बीजेपी मुकदमे लिखवा रही है. 


आजम खान के लिए जो कर सकते हैं, करते रहेंगे
अखिलेश यादव ने कहा कि आजम खान के लिए समाजवादी पार्टी जो कर सकती है, वो कर रही है और करती रहेगी. इस सरकार में सिलेंडर, खाद सहित तेल महंगा हुआ है. डिफेंस कॉरिडोर आज तक नहीं दिखा, कहां पर बना है. महोबा में क्रेशर उद्योग को फिर स्थापित करने का सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने वायदा किया. यही नहीं कोरोना काल को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार आम आदमी को मेडिकल सुविधाएं नहीं दे पाई, लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर खुद ही खरीदने पड़े.



ये भी पढ़ें:


CM Yogi in Gorakhpur: जानें- किसने की सम्राट विक्रमादित्य से सीएम योगी की तुलना, बताया आज के दौर का विक्रमादित्य 


मौलाना कलीम को पुलिस रिमांड पर भेजा गया, ग्लोबल पीस सेंटर में छिपे धर्मांतरण सिंडिकेट के राज, तलाशी लेगी ATS