Agra Crime News: यूपी के आगरा में दिनदहाड़े बाजार में युवक की गोली मारकर हुई हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. मामला पति-पत्नी और वो के बीच का निकला है. पुलिस के मुताबिक पत्नी प्रेम प्रसंग से नाराज होकर पति ने प्रेमी को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल तमंचे को भी बरामद कर लिया गया है. 


पिछले दिनों आगरा के थाना खेरागढ़ क्षेत्र में एक बाइकसवार की गोलीमार कर हत्या कर दी गई थी. हत्या के वक्त युवक की बाइक पर पीछे एक महिला भी बैठी थी. गोली युवक के पेट में लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने जब इस मामले की जांच शुरू की तो सारी परतें खुलनी शुरू हो गईं. 


पति-पत्नी और वो में गई जान
इस घटना से जुड़े तीनों किरदार राजस्थान के धौलपुर के रहने वाले हैं जो आगरा के खैरागढ़ में काम करने आए थे. पत्नी का युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था और वो उसी के साथ रहना चाहती थी. लेकिन, ये बात पति को कतई पसंद नहीं थी, जिसके बाद उसने प्रेमी को रास्ते हटाने का मन बना लिया था. 


पुलिस के मुताबिक घटना के दिन भी आरोपी की पत्नी प्रेमी के साथ बाइक पर बैठकर जा रही थी, जिसके बाद पति ग़ुस्से से बौखला गया और जिसके बाद उसने मौका देखते हुए उसे रास्ते में रोक लिया और आव देखा न ताव उसे गोली मार दी. गोली उसके पेट में जा लगी, जिससे उसकी मौत हो गईं. 


मौके पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. हत्या में प्रयुक्त तमंचे को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. पति-पत्नी और पत्नी का प्रेमी धौलपुर के ही रहने वाले है. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है. 


इस पूरे मामले पर पुलिस उपायुक्त पश्चिमी जोन आगरा सोनम कुमार ने बताया कि खेरागढ़ कस्बे के पथवारी मोहल्ले में एक युवक की गोलीमार कर हत्या कर दी गई थी. पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पति पत्नी के प्रेम प्रसंग से नाराज था दोनों में इस बात को लेकर विवाद चल रहा था कि महिला किसके साथ रहेगी. आरोपी लक्ष्मण को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. 


UP Congress Candidates List: यूपी को दो अहम सीटों पर अब भी कांग्रेस के प्रत्याशियों का इंतजार, जानें- अब तक कहां-कहां उतारे उम्मीदवार