Agnipath Scheme Protest: केंद्र सरकार की ओर से सेना में जवानों की भर्ती के लिए लागू की गई 'अग्निपथ योजना' का विरोध जारी है. राष्ट्रीय लोक दल के सुप्रीमो जयंत चौधरी ने आज टप्पल में यमुना एक्सप्रेस इंटरचेंज पर महापंचायत को संबोधित किया. जयंत चौधरी ने पिछली भर्ती के पूरा नहीं करने पर केंद्र सरकार को घेरा. मीडिया से बात करते हुए जयंत चौधरी ने गांव के लोगों को बहुत होशियार बताया. उन्होंने कहा कि लोग सरकार की नीति को समझ लेते हैं. कहां फायदा और कहां नुकसान लोग बखूबी जानते हैं. उन्होंने कहा कि टप्पल से किसान आंदोलन को ताकत मिली.


अग्निपथ योजना के विरोध में उतरे जयंत चौधरी


किसान आंदोलन में गांव गांव से लोग जुटे और 13 महीने बाद सरकार को गलती का अहसास हुआ. सरकार को समझ आ गया कि किसान सही थे. उसी तरह अग्निपथ योजना को लोग समझ गए हैं. मैं सरकार से मांग करता हूं कि 25 परसेंट 4 साल बाद रखने हैं तो आज रखिए लेकिन पेंशन दीजिए. अस्थाई के बजाय पक्की नौकरी युवाओं को दी जाए. अग्निपथ योजना के तहत 4 साल बाद 25 परसेंट को भर्ती करेंगे तो आज क्यों नहीं.


UP News: अब सेना के अधिकारी और रिटायर्ड जज भी लेंगे PCS का इंटरव्यू, यूपी लोक सेवा आयोग ने किया बड़ा बदलाव


सत्र में उठाए जाएंगे किसान, जवानों के विषय


उन्होंने केंद्र सरकार से  सेना में भर्ती के लिए जवानों की संख्या पूछी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का दोगलापन बर्दाश्त नहीं होगा. 18 तारीख से सत्र चालू होने जा रहा है. सत्र में किसान, अग्निपथ योजना के मुद्दे उठाए जाएंगे. प्रधानमंत्री ने किसानों को दलहन और तिलहन की खेती के लिए प्रेरित किया. आज हालत है कि सोयाबीन और मूंगफली के भाव गिरने लगे हैं.


Mohammad Zubair: लखीमपुर कोर्ट ने मोहम्मद ज़ुबैर को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा, दो और धाराएं जोड़ी गईं


अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और स्थानीय मंडी में शून्य फीसद कस्टम ड्यूटी लगा रहे हैं. सोयाबीन ऑयल के इम्पोर्ट पर प्रतिबंध और कस्टम ड्यूटी लगाई जाए वरना किसानों को उचित मूल्य नहीं मिलेगा. खरीफ में तिलहन की बुवाई का काम 20 परसेंट घट चुका है. फिल्म 'काली' के पोस्टर विवाद पर जयंत ने कहा कि मीडिया पर धार्मिक विषय की चर्चा प्रतिबंधित कर दो. देश के असल मुद्दे निकलकर सामने आ जाएंगे.