Lakhimpur News: यूपी की लखीमपुर कोर्ट ने आपत्तिजनक ट्वीट से जुड़े मामले में  Alt News के सह संस्‍थापक मोहम्‍मद जुबैर को 14 दिन की न्‍यायिक हिरासत में भेज दया है. जुबैर को अब 25 जुलाई तक न्‍यायिक हिरासत में रहना होगा. वहीं, कोर्ट अब जमानत याचिका पर 13 जुलाई को सुनवाई करेगी.  जुबैर को आज वीडियो कान्‍फ्रेंसिंग के जरिये पेश किया गया. बता दें कि आपत्तिजनक ट्वीट मामले में जुबैर के खिलाफ सितंबर 2021 में एक केस दर्ज हुआ था. जुबैर को अब सीतापुर जेल में ही रहना होगा.


मोहम्मद जुबैर को 27 जून को धार्मिक भावनओं के आहत करने वाले एक ट्वीट के मामले में गिरफ्तार किया था. आपको बता दें कि हिंदू शेर सेना के सीतापुर के जिलाध्यक्ष भगवान शरण द्वारा बीते एक जून को धार्मिक भावनाएं आहत करने को लेकर जुबैर के शिकायत दर्ज कराई गई थी.  जुबैर ने बजरंगमुनि, यति नरसिंहानंद और आनंद स्वरूप को ट्वीटर पर लिखा था "घृणा फैलाने वाले". हिन्दू शेर सेना के जिलाध्यक्ष भगवान शरण की तहरीर पर जुबैर के खिलाफ ये मुकदमा हुआ था.  



जानें- क्या हैं आरोप


मोहम्मद जुबैर (Mohammed Zubair) को 27 जून को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने 2018 में उनके द्वारा पोस्ट किए गए एक ट्वीट के लिए गिरफ्तार किया था. उन पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप लगे थे. इस हफ्ते की शुरुआत में उन्हें यूपी पुलिस की ओर से दर्ज प्राथमिकी के संबंध में सीतापुर (Sitapur) मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया था. 10 जून, 2022 को इलाहाबाद हाईकोर्ट की खंडपीठ ने यूपी पुलिस की प्राथमिकी को यह कहते हुए रद्द करने से इनकार कर दिया था कि जब जांच प्रारंभिक चरण में है तो हस्तक्षेप करना जल्दबाजी होगी.


ये भी पढ़ें- 


UP Politics: अखिलेश यादव से मिलने जाएंगे ओम प्रकाश राजभर, बोले- सपा प्रमुख से पूछूंगा ये सवाल


ईद पर अटल बिहारी वाजपेयी को याद कर छलका आजम खान का दर्द, कहा- 'वे बहुत अच्छे आदमी थे'