Jayant Chaudhary In ABP Shikhar Sammelan: राष्ट्रीय लोकदल के नेता और राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर बड़ी टिप्पणी की है. उनकी यह टिप्पणी ऐसे वक्त में आई है जब सपा प्रमुख ने मुरादाबाद लोकसभा सीट पर डॉक्टर एसटी हसन का टिकट काट दिया. एबीपी शिखर सम्मेलन में पत्रकार रोहित सिंह सावल के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि सुबह किसी को टिकट, शाम को किसी को. इसी कंफ्यूजन में हम साल 2022 के विधानसभा चुनाव में जिन सीटों पर जीत रहे थे, वह भी हार गए.


निकाय चुनाव का जिक्र करते हुए जयंत ने कहा कि हमारी और उनकी कमेटी बनी लेकिन मैंने देखा कि जिन सीटों पर हमारी बात हो गई थी, वहां भी सपा के नेता को सिंबल मिल जाता है. उन्होंने कहा कि जो शख्स प्रबंधन नहीं कर सकता वो देश - प्रदेश क्या चलाएगा. उन्होंने कहा कि कामयाब वो गणित होता है जिससे चुनाव जीता जा सके. 


मुख्तार पर भी बोले जयंत चौधरी
भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल होने के सवाल पर जयंत ने कहा कि मैं बीजेपी की मदद करने आया हूं. एनडीए में किसानों के हित में फैसले लिए जाते हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या जयंत चौधरी लखीमपुर खीरी में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के प्रचार में जाएंगे? रालोद नेता ने कहा कि अभी मैंने सोचा नहीं है.


जयंत चौधरी को आज भी है इस बात की टीस, ABP शिखर सम्मेलन में किया खुलासा


इसके अलावा जयंत चौधरी ने मुख्तार अंसारी की मौत पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि जांच तो होगी ही. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने दीजिए. अगर कोई दोषी होगा तो कानून के तहत कार्रवाई होगी