नोएडा. ग्रेटर नोएडा का दादरी इलाका उस वक्त गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा जब यहां पुलिस और इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान पुलिस और बदमाश में दोनों ओर से काफी देर तक फायरिंग हुई. फायरिंग के दौरान पुलिस की एक गोली बदमाश के पैर में लग गई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाश पर 25 हजार रुपये का इनाम है.


दरअसल, पुलिस दादरी में चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान पुलिस ने स्कूटी सवार एक बदमाश को रोकने की कोशिश की. पुलिस को देखकर स्कूटी सवार बदमाश दूसरी दिशा में भागने लगा. रोकने पर उसने पुलिस की टीम पर गोली चला दी. पुलिस ने भी जवाब में फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान एक गोली बदमाश के पैर में जा लगी और वो वहीं पर गिर गया. पकड़े गए बदमाश की पहचान राशिद उर्फ मोटा निवासी बुलंदशहर के रूप में हुई है. राशिद पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है. पुलिस ने बताया कि राशिद पर लूटपाट, चोरी और गोकशी के लगभग 27 मुकदमे दर्ज हैं.





स्कूटी और अवैध तमंचा बरामद
पुलिस ने राशिद के पास से स्कूटी, अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किया है. शातिर बदमाश चलते फिरते गोवंश को उठा कर जंगल में ले जाकर गोकशी किया करता था. एडीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि शातिर बदमाश पर 25000 का इनाम घोषित है. बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके खिलाफ गैंगस्टर के तहत एनएसए की भी कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें:



Gonda: जिला अस्पताल में वॉर्ड ब्वॉय की पोस्टिंग के लिये हो रही रिश्वतखोरी, वीडियो वायरल, अफसर सन्न


पीएम आवास में घपलेबाजी, प्रमाण पत्र किसी और को, घर मिला दूसरे को, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार