Vicky-Katrina Wedding: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बहुत जल्द राजस्थान के सवाई माधोपुर में सिक्स सेंस फोर्ट में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. इस फोर्ट को दोनों की शादी के लिए दुल्हन की तरह साजाया जा रहा है. वहीं फोर्ट के दो किलोमीटर की दूर पर एक श्री चौथ माता का मंदिर बना हुआ है. बताया जा रहा है कि इस मंदिर की नवविवाहित जोड़ों और सुहागिनों में गहरी आस्था हैं और आसपास के इलाके के तमाम नवविवाहित जोड़े शादी के बाद यहां माता का दर्शन करने जरूर आते हैं.


ऐसी है श्री चौथ माता के मंदिर की मान्यता


ऐसे में अब उम्मीद लगाई जा रहीं है कि 600 साल पुराने और 1000 फुट की ऊंचाई पर स्थित इस मंदिर में कैटरीना और विक्की भी चौथ माता के दर्शन करने के लिए आ सकते हैं. इस मंदिर के मुख्य पंडित ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत के दौरान मंदिर की स्थापना और इससे जुड़ी मान्यताओं के बारे बताया. उन्होंने बताया कि मंदिर प्रशासन को अब तक इस बात की पुष्टी नहीं की गई है कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल शादी के बाद इस मंदिर में माता के दर्शन करने के लिए आएंगे. उनका कहना है कि नवविवाहितों और सुहागिनों की मान्यता के हिसाब से दोनों को मंदिर में दर्शन के लिए जरूर आना चाहिए.


मंदिर में जाने के लिए 700 सीढ़ियां करनी पड़ती है पार


वहीं मंदिर पर एक नवविवाहित जोड़े ने माता का आशीर्वाद लेने के बाद कहा कि शादी के बाद कैटरीना और विक्की को भी मंदिर में आशीर्वाद लेने आना चाहिए. उल्लेखनीय है कि करवाचौथ के दिन यहां पर दो से ढ़ाई लाख सुहागिन महिलाएं माता का आशीर्वाद लेने के आती हैं. बता दें कि मंदिर में माता के मुख्य दरबार में पहुंचने के लिए तकरीबन 700 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं.


ये भी पढ़ें-


Jammu Kashmir News : अखरोट की लकड़ी से बनता है ऐसा फर्नीचर देखकर रह जाएंगे हैरान आप


Covid-19 in Delhi: बाहर से आए 17 लोग संक्रमित, केजरीवाल बोले- 'पैनिक न हों, हर चीज कराएंगे उपलब्ध'