Sri Ganganagar News: राजस्थान के श्री गंगानगर में एक संदिग्ध पाकिस्तानी घुसपैठिए को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पकड़ लिया. पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि यह घटना गंगानगर जिले के अनूपगढ़ इलाके में शनिवार रात हुई. पाकिस्तानी युवक की पहचान मोहम्मद अहमर के रूप में हुई है.


लड़की से मिलने आया था
सूत्रों ने बताया कि भारतीय सीमा में घुसे इस पाकिस्तानी युवक को वहां गश्त कर रहे बीएसएफ के जवानों ने पकड़ लिया. उसे रविवार को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया. उन्होंने बताया कि युवक ने शुरुआती पूछताछ में बताया कि वह सोशल मीडिया के जरिए एक भारतीय लड़की के संपर्क में था और उससे मिलने आया है. खुफिया एजेंसियां युवक से संयुक्त रूप से पूछताछ करेंगी.


प्यार हो गया था
उसने पूछताछ में बताया कि सोशल मीडिया के जरिए उसे एक भारतीय लड़की से प्यार हो गया था. उसने बताया कि मैंने उस लड़की से शादी करने का फैसला किया था. उससे पूछताछ की जा रही है. वह तारबंदी पार करने की कोशिश कर रहा था तभी बीएसएफ के जवानों ने उसे पकड़ लिया. उसकी उम्र 22 साल बताई जा रही है. उसके पास से मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है. 


ये भी पढ़ें: 


Sehore News: जान जोखिम में डालकर नाव से नर्मदा नदी पार करने को मजबूर हैं ग्रामीण, जिला प्रशासन ने रोकने की बजाय दे दिया ठेका


Jabalpur News: पहले जन्मदिन की पार्टी मनाने के बहाने बुलाया, फिर शादी का झांसा देकर किया रेप, पीड़िता ने दर्ज कराई FIR