Covid-19 in Delhi: देश और दुनिया में इस समय कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के चलते हड़कंप मचा हुआ है. अलग-अलग देशों में तेजी से पैर पसार रहे इस नए वेरिएंट को रोकने के लिए भारत के अलग-अलग राज्यों की सरकारें अपने स्तर पर प्रयास कर रही हैं. दिल्ली एयरपोर्ट पर बाहर से आने वाले लोगों की टेस्टिंग की जा रही है. अगर इनमें कोई कोविड-19 पॉजिटिव पाया जाता है तो उसे आइसोलेट किया जा रहा है. 


'पैनिक होने की जरूरत नहीं'
कोरोना के नए खतरे के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "ओमीक्रोन देश में दाखिल हो चुका है. दिल्ली में भी ओमीक्रोन के मरीज पाए गए. पैनिक करने की जरूरत नहीं है. मैं इस पर लगातार नज़र रखे हुए हूं, मैंने पिछले हफ़्ते भी समीक्षा बैठक ली थी. जिस भी चीज़ की जरूरत है हम उसे पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराएंगे."



17 लोग हुए संक्रमित
वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य में मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, "दिल्ली में विदेशों से आ रही फ्लाइट में प्रभावित देशों से आ रहे लोगों का टेस्ट किया जा रहा है. 27 लोगों को LNJP अस्पताल लाया गया जिसमें 17 लोग पॉजिटिव हैं, 10 उनके क्लोज कॉन्टैक्ट हैं। 17 में 12 की जीनोम सिक्वेंसिंग हो चुकी है और एक में ओमीक्रोन पाया गया."



24 घंटे में आए इतने मामले
बीते 24 घंटों की बात करें तो राजधानी दिल्ली में कोरोना के कुल 63 मामले सामने आए हैं. संक्रमण की दर बढ़कर 0.11 हो गई है. वहीं इस दौरान करीब 15 लोगों ने इस वायरस को मात दे दी. दिल्ली में अब तक 1441358 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. वहीं 1415890 लोगों ने इस कोरोना वायरस को मात दी है.