Vicky Kaushal-Katrina Kaif Wedding: राजस्थान के सवाई माधोपुर से 25 किलोमीटर दूर चौथ का बरवाड़ा होटल सिक्स सेंस पैलेस इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है. दरअसल इसकी वजह ये है कि इसी होटल में बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी होने जा रही है. फिलहाल होटल में शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही है पूरे होटल को खूबसूरत लाइट्स और पर्दों से सजाया जा रहा है.


कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी का कार्यक्रम 3 दिन तक चलेगा


बता दें कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी का कार्यक्रम 7, 8 और 9 दिसंबर तक चलेगा. इस शादी को यादगार बनाने के लिए बहुत सारे खास इंतजाम किए गए हैं. इस दौरान आतिशबाजी के साथ ही ढोल नगाड़ों की धूम रहेगी. वहीं सुरक्षा के लिहाज से निजी सिक्योरिटी एजेंसी को जिम्मेदारी दी गई है जोकि शादी में आने वाले और पूरे इवेंट को सुरक्षित रखने के लिए चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे.




होटल में विक्की और कैटरीना के लिए सबसे खास स्वीट रखा गया है रिजर्व


बता दें कि सवाई माधोपुर का चौथ का बरवाड़ा छोटा सा कस्बा है इस कस्बे में अधिकतर आबादी गुर्जर व मीणाओं की हैं. बरवाड़ा पैलेस किला हुआ करता था जो कि 700 साल पहले बनाया गया था. इस किले में बड़े-बड़े कमरे हैं. इन रूम्स में से खासतौर से कैटरीना कैफ और विकी कौशल के लिए इस होटल का सबसे बेहतरीन स्वीट रिजर्व रखा गया है और बाकी अन्य मेहमानों के लिए होटल में अलग रूम बुक किए गए हैं.


ये भी पढ़ें


Bihar Weather Update: जवाद के प्रभाव से आज हो सकती है बारिश, मौसम में बदलाव, कल से बढ़ेगी ठंड, देखें अपडेट


Rajasthan: प्रतापगढ़ में कांग्रेस पदाधिकारियों के बीच चले मुक्के, थाने तक पहुंचा मामला