Vasundhara Raje in Jhalawar Baran Lok Sabha Seat: राजस्थान लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण में 13 सीटों पर मतदान होना है. इनमें पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह की सीट भी शामिल है. दुष्यंत सिंह बीजेपी की ओर से झालावाड़-बारां सीट से चुनाव लड़ रहे हैं और उनके लिए वसुंधरा राजे लगातार प्रचार कर रही हैं. इस बीच एक बार फिर बीजेपी नेता ने झालावाड़ की जनता को संबोधित किया और विपक्षियों पर जम कर निशाना साधा.


वसुंधरा राजे ने सोमवार (22 अप्रैल) को झालावाड़ में एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने मंच से जनता को संबोधित करते हुए कहा, 'पहले चरण के बाद बहुत सारे लोग फ्री हो गए हैं. अब वे हमारे झालावाड़-बारां परिवार में घुसपैठ करना चाहेंगे. वे हरा तो नहीं सकते लेकिन जीत का अंतर कम करने का प्रयास करेंगे. ऐसे लोगों से सतर्क रहना है.'






झालावाड़ में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए वसुंधरा राजे ने क्या कहा?
गौरतलब है कि वसुंधरा राजे ने राजस्थान में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए एक नया तरीका अपनाया है. उन्होंने इस बार इमोशनल कार्ड खेला है. झालावाड़ में प्रचार करने के दौरान उन्होंने दावा किया कि झालावाड़ में मतदान प्रतिशत कम नहीं होगा. हम करीब 35 साल से बीजेपी चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने विश्वास जताया कि उनके परिवार (झालावाड़) के बड़े-बुजुर्गों और सभी साथियों का आशीर्वाद उन्हें मिलता रहेगा. 


इसी के साथ वसुंधरा राजे ने दावा किया कि झालावाड़-बारां से उनका पारिवारिक रिश्ता है. यहां वोटिंग प्रतिशत कम नहीं होगा क्योंकि सभी वोट करने आएंगे. 


पांच बार सांसद रही हैं वसुंधरा राजे
मालूम हो, राजस्थान में बीजेपी की सीनियर नेता वसुंधरा राजे साल 1989 में झालावाड़ से सांसद बनी थीं और लगातार पांच बार इस पद के लिए चुनी गईं. इसके बाद साल 2004 में उनके बेटे दुष्यंत सिंह यहां से सांसद बने और लगातार चार बार से सांसद हैं. 


यह भी पढ़ें: 'BJP ने दलित समाज के बेटे को राष्ट्रपति बनाकर...', कोटा की रैली में बोले डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा