Rajasthan Health Department: राजस्थान का चिकित्सा विभाग अब अलर्ट मो पर है. भजनलाल शर्मा की सरकार ने अनाधिकृत निजी अस्पतालों पर कार्रवाई के लिए ये निर्णय लिया है, जिसके लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग प्रदेश में अनाधिकृत रूप से संचालित निजी अस्पतालों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए ऑपरेशन 'ब्लैक थंडर' चलाएगा. 


इसके लिए संभाग स्तर पर समस्त संयुक्त निदेशक, जोन को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. जिला स्तर पर इस ऑपरेशन के लिए कमेटी भी गठित की जाएगी. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने बताया कि विभाग को प्रदेश में ऐसे अनाधिकृत निजी अस्पताल संचालित होने की शिकायतें प्राप्त हुई थीं. 


शिकायतें मिली थीं कि चिकित्सक नहीं हैं और मनमाने ढंग से इनका संचालन कर आमजन के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. चिकित्सा विभाग ऐसे अस्पतालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लाएगा. इसके लिए प्रदेशभर में ऑपरेशन ब्लैक थंडर चलाया जाएगा.


कुछ ऐसी है तैयारी 
इस ऑपरेशन के लिए संभाग स्तर पर समस्त संयुक्त निदेशक जोन को नोडल अधिकारी बनाया गया है. विभाग का कहना है कि अनाधिकृत रूप से संचालित ऐसे अस्पतालों के निरीक्षण के लिए जिला स्तर पर कमेटियों का गठन किया जा रहा है. इस कमेटी में संबंधित जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला औषधि अधिकारी शामिल होंगे. 


वहीं, जनस्वास्थ्य के निदेशक डॉ. रवि प्रकाश माथुर ने बताया कि यह कमेटी संबंधित जिले में अनाधिकृत रूप से संचालित निजी अस्पतालों का निरीक्षण करेगी. अगर कोई अस्पताल बिना एलोपैथिक चिकित्सक के चलते पाया जाता है या वहां अन्य नियमों का उल्लंघन पाया जाता है तो आईपीसी एवं आईएमए की विभिन्न धाराओं में कार्रवाई की जाएगी. 


कमेटी हर माह इस संबंध में संबंधित संयुक्त निदेशक को रिपोर्ट भेजेगी. संयुक्त निदेशक जोन हर माह की 5 तारीख तक यह सूचना चिकित्सा एवं स्वास्थ्य निदेशालय को भिजवाएंगे.


यह भी पढ़ें: Rajasthan Lok Sabha Election: गोविंद डोटासरा पर जयंत चौधरी का निशाना? कहा- 'राजनीति कार्यक्रमों में नाचना...'