Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान के उप मुख्यमंत्री डॉक्टर प्रेमचन्द बैरवा (Prem Chand Bairwa) ने सोमवार (22 अप्रैल) को कोटा-बूंदी लोकसभा क्षेत्र में चुनावी प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी ओम बिरला के समर्थन में तीन सभाओं को संबोधित किया. डॉक्टर बैरवा ने अयाना में अयानी रोड स्थित हाट मैदान में सभा की. इसके बाद खातौली में थाने के पीछे स्थित सब्जी मंडी परिसर और शाम को लाखेरी में बालाजी मैरिज गार्डन में विजय संकल्प सभा की.


डॉक्टर प्रेमचन्द बैरवा ने कहा कि 'बाबा साहब अम्बेडकर को भारत रत्न देकर और अनुसूचित जाति के लिए पंच तीर्थ निर्माण कर भारतीय जनता पार्टी ने एससी समाज का मान सम्मान और गौरव बढ़ाया है. कांग्रेस ने बाबा साहब का अपमान किया, जबकि बीजेपी ने दलित समाज के बेटे को राष्ट्रपति बनाकर दलितों को गौरव प्रदान किया.'


डिप्टी सीएम ने गिनवाया पीएम का काम
डॉक्टर बैरवा ने कहा कि बहन-बेटियों की चिंता करते हुए पीएम मोदी ने घर-घर में शौचालय बनाया. हमारी बहन और बेटियों को उज्ज्वला गैस सिलेंडर दिया और बैंक में जीरो बैलेंस का खाता खुलवाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गरीब तबके से आते हैं और गांव-गरीब की पीड़ा को जानते हैं.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में दलित समाज से मुझे उपमुख्यमंत्री बनाकर हमारा गौरव बढ़ाने का काम किया है. बैरवा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने यह साबित किया है कि गरीब क कोई धर्म, जाति नहीं होती है. उन्होंने पिछड़ों, दलित, शोषित और पीड़ितों का मान बढ़ाने का काम किया है. पीएम मोदी के विकसित भारत की संकल्पना में पिछड़ा, दलित, गरीब सबको मुख्यधारा में लाकर जीवन स्तर में सुधार करना है.


उन्होंने गरीबों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए अधिकारियों को घर-घर भेज दिया. कांग्रेस के शासन में दलित अत्याचार में राजस्थान नंबर वन था. राजस्थान की सरकार गरीब को गणेश मानकर काम कर रही है. वंचितों को आगे बढ़ाया जा रहा है. इससे पहले पूर्व मंत्री बैरवा ने कहा कि पीएम मोदी की अनुसूचित जाति के लिए लाई गई योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए एससी समाज के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से तीसरी बार चुनना होगा.


'विकास के लिए डबल इंजन की सरकार जरूरी'
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सांसद के रूप में 10 साल में जनता की सेवा की है. वो सुख-दुख में जनता के भागीदार रहे हैं. कोरोना का समय हो या क्षेत्र में बाढ़ हो ओम बिरला हमारे बीच हमेशा मौजूद रहे. हमें गुमराह करने वाले लोगों से सावधान रहने की जरूरत है. पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए डबल इंजन की सरकार जरुरी है. बीजेपी ही क्षेत्र में विकास की गंगा बहा सकेगी.


डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला 36 कौम के नेता हैं. वो हमेशा गरीबों के बीच रहते हैं. दलितों और पिछड़ों के लिए उनके दिल में विशेष स्थान है. राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के दौरान वह दलितों की झोपड़ियों में पहुंचे और वहां दीया जलाकर उनके घर को रोशन किया. उनके साथ उनके घर का बना भोजन भी किया, जो दिखाता है कि वो सबके साथ सम्भाव रखते हैं.