Udaipur Murder Case News: उदयपुर में 28 जून मंगलवार को हुई दर्जी कन्हैया लाग की हत्या के बाद आरोपियों को 24 घंटे के अंदर ही पकड़ लिया है. इसी बीच अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज बुधवार को शाम 6 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है. उदयपुर की घटना पर सभी दलों के साथ संवाद किया जाएगा. इससे पहले सीएम गहलोत ने राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की.


इससे पहले आज सीएम गहलोत ने उदयपुर की घटना पर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. सीएम ने ट्वीट करते हुए कहा, "पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारम्भिक जांच में सामने आया कि घटना प्रथम दृष्टया आतंक फैलाने के उद्देश्य से की गई है. दोनों आरोपियों के दूसरे देशों में भी संपर्क होने की जानकारी सामने आई है. इस घटना में मुकदमा UAPA के तहत दर्ज किया गया है इसलिए अब आगे की जांच NIA द्वारा की जाएगी जिसमें राजस्थान ATS पूर्ण सहयोग करेगी. पुलिस एवं प्रशासन पूरे राज्य में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करें एवं उपद्रव करने के प्रयासों पर सख्ती से कार्रवाई करें.ठ


Udaipur Murder Case: उदयपुर की घटना पर जानिए क्या बोले मुस्लिम संगठन?


सीएम गहलोत ने आगे कहा, "पुलिस एवं प्रशासन पूरे राज्य में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करें एवं उपद्रव करने के प्रयासों पर सख्ती से कार्रवाई करें. वर्तमान हालात को देखते हुए पुन: अपील करता हूं कि सभी पक्ष शांति बनाए रखें." गौरतलब है कि इस हत्याकांड के आरोपियों को पुलिस ने मंगलवार को राजसंद से गिरफ्तार किया. दोनों आरोपी सूरजपोल क्षेत्र के निवासी हैं और किराए के मकान में रहते हैं. इस हत्याकांड के बाद पूरे राजस्थान में एक महीने के लिए धारा 144 लगा दी गई है और मंगलवार को ही प्रशासन की तरफ से 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया था.


Udaipur Murder Case: उदयपुर घटना को लेकर बीजेपी ने गहलोत सरकार को घेरा, राज्यवर्धन राठौड़ ने लगाया ये बड़ा आरोप