राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) में मंगलवार को हुई घटना के बाद मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में अलर्ट जारी कर दिया गया है. प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Marottam Mishra) ने कहा है कि कांग्रेस (Congress) की तुष्टिकरण की नीति के चलते राजस्थान का तालिबानी करण हो रहा है. उन्होंने कहा कि आईएसआईएस (ISIS) की तरह एक निर्दोष व्यक्ति का गला रेतना बताता है कि कश्मीर (Kashmir), केरल (Kerala), पश्चिम बंगाल (West Bengal) की तरह राजस्थान भी अब कट्टरपंथियों का गढ़ बनता जा रहा है. उन्होंने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने दंगाइयों के सामने घुटने टेक दिए हैं. ऐसे में उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.


नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर लगाए ये आरोप


उदयपुर की घटना के बाद नरोत्तम मिश्र ने दो ट्वीट किए. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, ''उदयपुर की घटना दरिंदगी की पराकाष्ठा है. कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति के कारण वीरों की भूमि राजस्थान का तालिबानीकरण हो रहा है. ISIS की तरह एक निर्दोष का गला रेता जाना बताता है कि कश्मीर, केरल, पश्चिम बंगाल के बाद अब राजस्थान भी कट्टरपंथियों का गढ़ बनता जा रहा है.''


मध्य प्रदेश के गृहमंत्री ने दूसरे ट्वीट में लिखा, ''दहशतगर्दों से निपटने में राजस्थान सरकार अकर्मण्य साबित हो रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लगता है कि दंगाइयों के सामने घुटने टेक दिए हैं. ऐसे मुख्यमंत्री को पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है और उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.''


पुलिस का क्या करने को कहा गया है


उन्होंने कहा है कि डीजीपी को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी जगह निगाह रखने के निर्देश दिए गए हैं. राजस्थान के उदयपुर में मंगलवार को दो लोगों ने बीजेपी नेता नुपुर शर्मा के बयान का कथित तौर पर सोशल मीडिया पर समर्थन करने के आरोप में एक व्यक्ति की हत्या कर दी. उदयपुर की इस घटना का देशभऱ में विरोध हो रहा है. हत्या के दोनों आरोपियों को घटना के कुछ देर बाद ही गिरफ्तार कर लिया गया. राजस्थान सरकार ने उदयपुर में इंटरनेट सेवाओं को बंद करते हुए शहर में कर्फ्यू लगा दिया है. इसके साथ ही पूरे प्रदेश में अगले एक महीने के लिए धारा-144 लागू कर दी गई है.


यह भी पढ़ें


MP News: मध्य प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा हुए कोरोना संक्रमित, स्थगित किया चुनावी दौरा , लोगों से की यह अपील


MP Panchayat Election 2022: पंचायत चुनाव ट्रेनिंग में गैरहाजिर रहे कर्मचारियों बड़ी कार्रवाई, कलेक्टर ने तीन को किया बर्खास्त