BJP Targeted Ashok Gehlot Government on Udaipur Murder Case: उदयपुर में मंगलवार को हुई दर्जी कन्हैया लाग की हत्या के बाद अब इस मामले पर सियासत भी शुरू हो गई है. घटना को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस की सरकार को आड़े हाथों लिया है. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं. साथ ही उन्होंने सरकार पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का भी आरोप लगाया है. गजेंद्र सिंह शेखावत के अलावा राज्यवर्धन राठौड़ ने गहलोत सरकार को घेरा है.


शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई- शेखावत  
गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, "उदयपुर में कल एक निर्दोष की बर्बता से हत्या कर दी गई. दोष सिर्फ इतना था कि कुछ दिन पहले उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाला था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया फिर रिहा कर दिया. रिहाई के बाद उसे धमकियां मिलने लगी. कन्हैया ने पुलिस को जानकारी दी थी. यह हत्या तुष्टिकरण की राजनीति का एक घातक प्रतिफल है. पुलिस ने शिकायत मिलने पर कार्रवाई क्यों नहीं की? राजस्थान में अपराधियों के हौसलें कितने बुलंद हैं इसका अंदाजा लगाया जा सकता है."


आतंकी हमले में हुई कन्हैया लाल की हत्या- राठौड़
बीजेपी नेता राज्यवर्धन राठौड़ ने उदयपुर घटना को लेकर राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने सरकार पर आरोपी लगाया है कि सरकार एक समुदाय के साथ नरमी बरतती है. उन्होंने कहा कि कन्हैया लाल की हत्या एक आतंकी हमले में हुई है. उन्होंने ये भी दावा किया कि प्रदेश में आंतकी संगठन पनप रहे हैं. 


पहली बार हुई ऐसी घटना- कटारिया
प्रदेश बीजेपी के दिग्गज नेता गुलाब चंद कटारिया ने कहा, "कल जब मैंने भी वीडियो देखा तो मैं चौंक गया. वास्तव में इस प्रकार की घटना पहली बार देखी है कि कोई आदमी घटना की वीडियो बनाए फिर अपनी भी वीडियो बनाए और उसे वायरल करे और इस घटना का दुख ये है कि ये घटना एक लंबी प्रक्रिया में निकली है. 


'प्रशासन से हुई चूक'
कटारिया ने आगे कहा, "इसमें नुपुर शर्मा के समर्थन उसके (कन्हैया लाल) बच्चे या किसी ने भी कोई वीडियो डाली जिसके कारण इस पर केस बना. जिसके बाद इसकी गिरफ्तारी हुई और फिर जमानत हुई. आपस में बैठकर समझौता भी हुआ. वो बार-बार सुरक्षा मांग रहा है कि मुझे खतरा है और फिर 4-5 दिन उसकी दुकान बंद रही और उसके बाद जब उसने दुकान खोली तो पुलिस को इतना दिमाग तो होना चाहिए कि ये सुरक्षा मांग रहा है और आज दुकान खोल रहा है तो इसको कम से कम सिक्योरिटी देनी चाहिए. निश्चित रूप से प्रशासनिक चूक हुई है जिसके कारण ये घटना हुई है."


ये भी पढ़ें


Udaipur Murder Case: उदयपुर की घटना पर जानिए क्या बोले मुस्लिम संगठन?


Udaipur Murder Case: बीजेपी नेता गुलाब चंद कटारिया बोले- पहली बार देखी ऐसी घटना, सरकार से हुई चूक