Kota News: महाराणा प्रताप जयंती पर यहां भव्य शौर्य वाहन रैली और स्वाभिमान सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान पूरा शहर भगवामय हो गया. हैदराबाद के विधायक राजा सिंह (Raja Singh) भी इस रैली में शामिल हुए.इस दौरान युवाओं में उनके साथ सेल्फी लेने का क्रेज जमकर दिखाई दिया. स्वाभिमान सभा में राजा ने कहा की वर्तमान में लव जिहाद और आतंकी संगठनों को रोकने के लिए धर्म और राष्ट्र की रक्षा के लिए हर युवा को महाराणा प्रताप बनने की आवश्यकता है. जब तक देश में ऐसे आतंकवादी संगठन रहेंगे तब तक राष्ट्र आगे नहीं बढ़ सकता.उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप के समय भी देश के गद्दारों ने जयचंद बनते हुए धर्म को नुकसान पहुंचाने का काम किया था. अभी भी कुछ जयचंद इसी तरह का काम कर रहे हैं. इन लोगों को सबक सिखाने की आवश्यकता है. यह कार्य धर्म की रक्षा और राष्ट्र की रक्षा करने वाला युवा ही कर सकता है.


राजस्थान सरकार पर लगाए ये आरोप


हैदराबाद के इस फायरब्रांड विधायक ने कहा कि राजस्थान में राम नवमी की रैली में पत्थर फेंके जाते हैं. दूसरे प्रदेश से आक्रांता यहां आते हैं क्योंकि यहां कानून में शिथिलता है.लेकिन अब मांग उठने लगी है,देश में हिंदुओं की मांग के अनुसार 2025-26 में भारत हिंदू राष्ट्र घोषित हो जाएगा. 


टी राजा ने कहा कि देश, धर्म और समाज की रक्षा के लिए महाराणा प्रताप ने अकबर से लोहा लिया.उन्होंने कहा कि अकबर तीर और तलवार से नहीं डरता था,वह महाराणा प्रताप से डरता था.देश के खिलाफ कोई भी खड़ा होता है तो उसका मुंहतोड़ जवाब हमे देना चाहिए.हमें हल्दीघाटी के युद्ध का शौर्य हमेशा याद रखना चाहिए.युवाओं का जोश धर्म,राष्ट्र और गोमाता की रक्षा के लिए काम आना चाहिए.


राजस्थान ने दी पीएफआई की रैली की इजाजत?
टी राजा सिंह ने राजस्थान सरकार पर आरोप लगाया कि पीएफआई की रैली निकली,शक्ति प्रदर्शन किया गया था.इस शक्ति प्रदर्शन का जवाब महाराणा प्रताप के जन्म दिवस पर निकाली गई रैली है.उन्होंने कांग्रेस की राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पुलिस पीएफआई की रैली को अनुमति देती है,जबकि महाराणा प्रताप जयंती की अनुमति के लिए चक्कर कटवाती है, यह परंपरा ठीक नहीं है.हल्दीघाटी के युद्ध मैदान में महाराणा प्रताप की प्रतिमा को तोड़ने का प्रयास हुआ.ऐसे में जिसने भी इन प्रतिमाओं को हाथ लगाया,उन्हें पुलिस तुरंत गिरफ्तार करे. 


क्या राजस्थान में भी है लव जिहाद की समस्या? 
संबोधित करते हुए टी राजा ने कहा कि राजस्थान में भी लव जिहाद की समस्या बढती जा रही है.हमें ग्रुपिज्म को छोड़ना होगा.उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सभी लोग अपील करें कि यूनिफॉर्म सिविल कोड बनाया जाए,ताकि सभी लोग एक कानून के दायरे में आ सकें.उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून बनाने की बात कही.उन्होंने कहा कि जब 100 करोड हिंदू चाहता है और 100 करोड़ हिंदू का आशीर्वाद मोदी जी को मिलेगा तो उन्हें कोई हरा नहीं सकता.जनता हिंदू राष्ट बनाना चाहती है,जिसकी मांग उठने लगी है.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Politics: हनुमान बेनीवाल ने कहा- मिले हुए हैं कांग्रेस और बीजेपी, अशोक गहलोत-वसुंधरा राजे पर किया यह दावा