Bikaner News: बीकानेर के लूणकरणसर में सोमवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (Rashtriya Loktantrik Party) ने किसान महापंचायत का आयोजन किया. इसे पार्टी के प्रमुख और नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) में आंतरिक गठजोड़ है. उन्होंने दोनों दलों को किसान विरोधी बताया और कहा कि उनकी पार्टी व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई लड़ रही है.उन्होंने घोषणा की कि आरएलपी 2023 के चुनाव (Rajasthan Assembly Election 2023) में प्रदेश की सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगी.


हनुमान बेनीवाल ने क्या दावा किया है


हनुमान बेनीवाल ने कहा कि वो पिछले 15 साल से वसुंधरा राजे और अशोक गहलोत के गठजोड़ की बात कर रहे हैं. खुद मुख्यमंत्री गहलोत ने सार्वजनिक रूप से यह स्वीकार किया है कि वसुंधरा राजे ने ही उनकी सरकार बचाई. उन्होंने कहा कि  मुख्यमंत्री की यह बात गहलोत-वसुंधरा के गठजोड़ को प्रमाणित करती है. बेनीवाल ने कहा कि वसुंधरा राजे ने कभी जाटों की बहू बनकर तो कभी अन्य जातियों में रिश्तेदारियां बताकर लोगों के वोट बटोर लिए, लेकिन अब राजस्थान की जनता सब समझ चुकी है. उनका कोई क्रेज अब प्रदेश में नहीं बचा है. 


महापंचायत में आई भीड़ को देखते हुए बेनीवाल ने कहा कि तपती धूप में हजारों किसानों और युवाओं की मौजूदगी यह दर्शा रही है कि 2023 के विधानसभा चुनाव में जनता ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों को घर बैठाने का मन बना लिया है.बेनीवाल ने कांग्रेस और बीजेपी पर हमला किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार में जमकर गुंडागर्दी हो रही है. वहीं राजस्थान में बीजेपी जनता के मुद्दों पर मौन है. आरएलपी ही धरातल पर जनहित के लिए संघर्ष कर रही है. 


जिप्सम की खुदाई


बेनीवाल ने कहा कि बीकानेर जिले के अधिकतर मंत्री और सत्ता पक्ष के नेता रॉयल्टी के ठेकों और टोल के ठेकों जैसे कार्यों में व्यस्त हैं. उन्होंने कहा कि ये लोग सत्ता के प्रभाव से जिप्सम खोदते-खोदते बॉर्डर तक चले गए है, लेकिन उन्हें जनता के हितों से कोई सरोकार नहीं है.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Politics: BJP सांसद किरोड़ीलाल मीणा के धरने के बाद पुलिस ने चालक पर दर्ज किया केस, पीड़ित परिवार को मिले इतने रुपये