Jaipur News: बीजेपी (BJP) के राज्य सभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) सोमवार को राजस्थान के डीजीपी उमेश मिश्रा (DGP Umesh Mishra) के आवास के बाहर धरने पर बैठे. इसके बाद राजस्थान पुलिस ने एक वाहन के चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की. इस वाहन चालक पर कथित तौर पर एक ही परिवार के चार सदस्यों को कुचल कर मार देने का आरोप था. कोठकवाड़ा में हुए हादसे की प्राथमिकी दर्ज नहीं कराने को लेकर मीणा सोमवार को मृतक के परिजनों के साथ धरने पर बैठ गए.


क्या है पूरा मामला


गंगा में अस्थि विसर्जन कर हरिद्वार से आ रहा एक परिवार एक पेड़ के नीचे विश्राम कर रहा था. उन्हें एक तेज रफ्तार वाहन ने कुचल दिया था. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई थी.इस घटना के बाद से ग्रामीणों ने चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और परिवार को मुआवजा देने की मांग को लेकर धरना दिया था.






पुलिस ने सोमवार तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की थी.इसकी खबर मिलने के बाद बीजेपी के राज्य सभा सदस्य किरोड़ी लाल मीणा राज्य के पुलिस प्रमुख के आवास के बाहर धरने पर बैठ गए.इसके बाद पुलिस ने एक जीप चालक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया. बताया जा रहा है कि आरोपी जीप चालक फरार है. 


किस बात पर दोनों पक्षों में हुआ समझौता


मामला दर्ज होने के बाद बीजेपी नेता पीड़ित परिवार के सदस्यों के साथ कोठकवाड़ा गए. वहां मीणा और प्रशासन के बीच मांगों को लेकर चर्चा हुई.मीणा ने पीड़ित परिवार को दो लाख रुपये नकद सौंपे. वहीं विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने भी पीड़ित परिवार को अपना दो महीने का वेतन देने की घोषणा की.सरकार की ओर से 10 लाख रुपये का चेक भी सौंपा गया. इसके बाद परिजन शवों को अंतिम संस्कार के लिए घर ले जाने को तैयार हुए.


इस दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि मृतक के परिवार के एक सदस्य को संविदा पर नौकरी देने और मृतक व्यक्तियों के परिवार को विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभ के साथ-साथ प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास स्वीकृत किया जाएगा.


ये भी पढ़ें


Rajasthan: 'बोर्ड गठन के उद्देश्य और प्रारूप को स्पष्ट करे सरकार', राजेंद्र राठौड़ ने सीएम गहलोत से पूछा सवाल