Priya Ahuja Bundi Visit: राजस्थान के कोटा संभाग के बूंदी जिले में इन दिनों तीज मेला पूरे हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ कॉमेडी शो और कई मशहूर हस्तियों की मौजूदगी कार्यक्रम में चार चांद लगा रही हैं. बूंदी की तीज राजस्थान में विख्यात हैं और अपने आप में अनूठा और ऐतिहासिक है. इस तीज मेले में देशी विदेशी पर्यटक भी शामिल होने आते हैं. कजली तीज मेला मंच पर रात को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति देने 'तारक मेहता उल्टा चश्मा' की फेमस कैरेक्टर रीटा रिपोर्टर पहुंची. रीटा रिपोर्टर का असली नाम प्रिया आहूजा है. 


प्रिया आहूजा का लोगों ने भव्य स्वागत किया. शहर के एक निजी रिसोर्ट में पत्रकारों से रूबरू होते हुए रीटा रिपोर्टर (प्रिया आहूजा) ने टीवी जगत में सफलता के पीछे परिवार का हाथ बताया. उन्होंने बताया कि जब मैंने इस क्षेत्र में काम करना शुरू किया तब काफी दिक्कतें आई, लेकिन परिवार का साथ भरपूर मिला. प्रिया ने कहा कहा कि मैं सीरियल में काम करने के साथ-साथ एक्टर होने के नाते स्टेज, फिल्मस आदि में भी काम करना पसंद करती हूं. 


'इंडस्ट्री में काम करते 18 साल हो गये'


तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम एक्ट्रेस प्रिया आहूजा ने कहा, 'मेरा मकसद सिर्फ हीरोइन बनना नहीं है, बल्कि वर्साटाइल कैरेक्ट को जीना है.' मेरे लिए कोई पर्दा छोटा या बड़ा नहीं है. उन्होंने कहा कि में 20 वर्ष की थी तब से इस क्षेत्र में काम कर रही हूं और आज मुझे 18 साल हो चुके हैं. प्रिया ने कहा कि जीवन में कोई काम छोटा, बड़ा या कठिन नहीं होता. फर्क सिर्फ इतना है कि जो सपना हम देखते हैं उसके प्रति मेहनत करते रहना चाहिए. 


'उल्टा चश्मा के डायरेक्टर हैं पति'


प्रिया आहूजा ने बताया कि मेरे पति मालवराज तारक मेहता उल्टा चश्मा सीरियल के डायरेक्टर हैं. हम एक साथ शो में काम करते हैं. शो में मैं उनसे सीनियर हूं. एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि अगर मुझे किसी बड़े प्लेटफार्म पर काम करने का मौका मिले तो मैं उत्सुकता से तैयार हूं. उन्होंने अपनी फैमिली को लेकर बताया कि, फैमिली मैं और मेरे पति के अलावा मेरा एक बच्चा भी है. प्रिया ने कहा कि मैं पहली बार बूंदी आई हूं और कोशिश करुंगी कि हमेशा बूंदी आती रहूं. उन्होंने कहा कि जो प्यार आपने मुझे दिया है वह अविस्मरणीय है.  


ये भी पढ़ें: Rajasthan: 20 घंटे तक सर्किट हाउस में किसी से नहीं मिले सीएम गहलोत, जानें- क्यों चर्चा में है उदयपुर दौरा?