Rajasthan News: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) दो दिन पहले उदयपुर (Udaipur) दौरे पर थे. उनका यह दौरा काफी चर्चा में है. बताया जा रहा है कि सर्किट हाउस (Circuit House) में अपने ठहराव के दौरान उन्होंने किसी से मुलाकात नहीं की. न ही सर्किट हाउस में किसी को जाने दिया गया. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला...

 

सीएम अशोक गहलोत गुरुवार शाम को उदयपुर के सर्किट हाउस पहुंचे थे. इसके बाद शुक्रवार दोपहर 1 बजे कांग्रेस नेताओं और अन्य लोगों से उन्होंने मुलाकात भी की. सीएम गहलोत लगातार 20 घंटे तक सर्किट हाउस में ही ठहरे रहे और इस दौरान उन्होंने किसी से मुलाकात नहीं की जिसको लेकर चर्चा हो रही है. यही नहीं बताया गया कि उनको उदयपुर से करीब 12 बजे जयपुर के लिए निकालना था लेकिन वह 2 बजे के बाद निकले. इस दौरान सर्किट हाउस में किसी को जाने की अनुमति नहीं थी.


दोपहर 1 बजे दी गई मिलने की इजाजत
इसके बाद दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक सीएम गहलोत ने मिलने की अनुमति दी. इस दौरान उन्होंने आम लोगों की फरियाद को सुना. फिर सीएम गहलोत दोपहर 2.15 बजे हेलीकॉप्टर से उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से जयपुर रवाना हो गए.



सीएम गहलोत का उदयपुर दौरा इस वजह से भी चर्चा में

बता दें कि सीएम गहलोत का उदयपुर दौरा एक अन्य वजह से भी चर्चा में रहा. दरअसल, सीएम की ओर से यह आरोप लगाया गया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उनके हेलीकॉप्टर के उड़ान की मंजूरी नहीं दी. हालांकि मंत्रालय की ओर से उनके आरोपों का खंडन किया गया है. मंत्रालय का कहना था कि सीएम गहलोत के सीकर जाने समेत चार अनुरोध मिले थे, सभी को मंजूरी दे दी गई थी. हालांकि गृह मंत्रालय के इस स्पष्टीकरण पर सीएम गहलोत ने फिर हमला बोला. सीएम गहलोत ने कहा कि उनके उड़ान को लेकर मंत्रालय भ्रम फैला रहा है.