Rajasthan News: अनुच्छेद 370 (Article) पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)  के फैसले का राजस्थान से बीजेपी की विधायक वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने स्वागत किया है और कहा कि ''यह विकास और सुधार की नई गाथा लिख रहा है. यह नया जम्मू-कश्मीर है.'' वसुंधरा ने पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भी आभार जताया है. केंद्र सरकार ने 5 अगस्त 2019 को संविधान के अनुच्छेद 370 को हटा दिया था जिसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी. 


झालरापाटन से विधायक वसुंधरा राजे ने 'एक्स' पर लिखा,  ''विकास और सुधार की नई गाथा लिख रहा है, नया जम्मू कश्मीर! उच्चतम न्यायालय की संवैधानिक पीठ ने धारा 370 और 35A को हटाने के केंद्र सरकार के निर्णय, उसकी प्रक्रिया और उद्देश्य को सही ठहराया है. यह निर्णय यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के विजन पर विश्वास की मुहर है.'' उन्होंने आगे लिखा, ''बीजेपी सरकार द्वारा जम्मू- कश्मीर को देश की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए किए प्रयासों की जीत है. भारत के अभिन्न अंग जम्मू-कश्मीर को शांति, विकास और प्रगति के पथ पर बढ़ाने के लिए हम सभी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं केन्द्रीय गृह मंत्री श्री  अमित शाह जी का आभार व्यक्त करते हैं.'' 



लद्दाख को अलग किए जाने का फैसला रहेगा बरकरार
सुप्रीम कोर्ट ने अपनी सुनवाई के दौरान कई अहम टिप्पणियां की हैं. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के लिए संवैधानिक आदेश जारी करने की राष्ट्रपति की शक्ति के इस्तेमाल को वैध मानते हैं. फैसला सुनाते हुए सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है. सुप्रीम कोर्ट ने साथ ही केंद्र से कहा कि वह जम्मू-कश्मीर के राज्य का दर्जा बहाल करे और 30 सितंबर 2024 से पहले विधानसभा के चुनाव वहां कराए जाएं. सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में जम्मू-कश्मीर से लद्दाख को अलग करने के फैसले की वैधता को भी बरकरार रखा. 


ये भी पढ़ें- Rajasthan CM Name: राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री बनेंगे किरोड़ी लाल? विधायक ने खुद कर दिया साफ