Minor Girl Dead Body Found in Sikar: राजस्थान सीकर जिले में रविवार (24 सितंबर) को एक नाबालिग लड़की शव कुएं में मिला. नाबालिग एक दिन पहले ही घर से लापता हो गई थी, शव मिलने की खबर मिलते ही परिजनों में हड़कंप मंच गया है. नाबालिग के लापता होने पर परिजनों में पुलिस में मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद घर वाले और ग्रामीण नाबालिग की तलाश में जुटे थे, जहां उन्हें मृतका का शव कुएं में मिला. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से निकलवाया और परिजनों की सहमति पर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में पीड़ित परिजनों ने तीन लोगों पर नामजद हत्या और रेप का मुकदमा दर्ज करवाया है.


ये पूरा मामला सीकर जिले के रामगढ़ शेखावटी थाना क्षेत्र का है. जहां बीते शनिवार (23 सितंबर) से नाबालिग घर से लापता हो गई थी. परिजनों ने लड़की के लापता होने पर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी. मामला दर्ज करने के बाद पुलिस टीम ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज और ग्रामीणों के सहयोग से उसका शव गांव के ही कुएं से बरामद किया. लड़की शव मिलने की खबर मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. परिजनों से सहमति मिलने के बाद पुलिस ने पंचनामा भरवाकर नाबालिग के शव को पोस्टमार्ट के लिए रामगढ़ जिला अस्पताल भेज दिया.



पुलिस ने क्या कहा?
इस घटना को लेकर एएसपी रामचंद्र मुंड ने कहा कि नाबालिग के कुएं में गिरने की घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने निष्पक्ष जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिजनों को जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों ने उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है, इस पर आपसी सहमति हो गई है. परिजनों को नियमानुसार उचित मुआवजा दिया जाएगा. एएसपी रामचंद्र मुंड ने कहा कि इस मामले में  कोई राउंड अप नहीं हुआ है. उन्होंने नामजद शिकायत मिलने की जानकारी न होने का हवाला देते हुए कहा कि अगर ऐसा होता तो आरोपी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जांच पूरी करेंगे. 


सवाई माधोपुर में भी नाबालिग का कुएं में मिला था शव
इसी तरह का एक मामला सवाई माधोपुर में उजागर हुआ था. जहां एक आरोपी टीचर ने नाबालिग छात्रा का रेप शव कुएं में फेंक दिया था. पुलिस को इस मामले परिजनों ने नामजद मामला दर्ज करवाते हुए, सरकारी स्कूल के टीचर पर छात्रा का किडनैप कर रेप करने और हत्या करने का आरोप लगा था. स्थानीय प्रशासन ने आरोपी टीचर को नौकरी से बर्खास्त कर गिरफ्तार कर लिया था.


 ये भी पढ़ें: Women Reservation Bill: अर्जुन राम मेघवाल का आरोप कांग्रेस पर आरोप, बोले- सत्ता गंवाने के डर से महिला आरक्षण विधेयक पारित कराने की नहीं जुटा पाई हिम्मत