Rajasthan Weather Today: राजस्थान में मानसून की वापसी होने के साथ ही बारिश का दौर थम गया है, लेकिन कहीं-कहीं छिटपुट बूंदाबांदी हुई हुई है. इसके साथ ही ज्यादातर इलाके शुष्क रहे. जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक, राज्य में मानसून धीरे-धीरे सभी क्षेत्रों से लौट रहा है. इसका सीधा असर जयपुर समेत अलग-अलग जिलों के मौसम की स्थिति पर दिखने लगा है. हालांकि, अब अक्टूबर महीने में सुबह और रात में थोड़ी ठंड का अहसास होने लगा है, लेकिन दिन के समय धूप होने से पारा चढ़ जाता है, जिससे गर्मी थोड़ी परेशान कर रही हैं.


जयपुर मौसम केंद्र के ताजा अपडेट के मुताबिक, उदयपुर संभाग में छुटपुट हल्की बूंदाबांदी के आसार जताए गए हैं. हालांकि, राज्य के ज्यादातर हिस्सों में मौसमी हवाओं के बदले सिस्टम की वजह से बारिश के आसार न के बराबर हैं. उदयपुर के अलावा राज्य के बाकी सभी भागों में मौसम शुष्क रहेगा. एक अक्टूबर यानी आज से आगामी 4-5 दिन राज्य के सभी स्थानों पर मौसम शुष्क बना रहेगा.


अभी कहां कितना है तापमान


जयपुर में अभी 25 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
चुरु में अभी 22.6 डिग्री सेल्सियस तापमान है
जोधपुर में अभी 23 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
जैसलमेर में अभी 27.2 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
उदयपुर में अभी 21.6 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
कोटा में अभी 23.8 डिग्री सेल्सियस तापमान है.


85 साल बाद सबसे कम बारिश


बता दें कि, राजस्थान में 85 साल बाद इस बार अगस्त में सबसे कम बारिश हुई. इस बार पूरे महीने में औसत से 80 फीसदी कम पानी बरसा. रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 117 साल में यह तीसरा सीजन ऐसा है, जब अगस्त में सबसे कम बरसात हुई है. राजस्थान में अगस्त में औसत बारिश 155.7MM होती है, लेकिन अबकी बार 30.9MM ही हुई. अलनीनो के प्रभाव से अगस्त में स्थिति बिगड़ गई, ठीक ऐसा ही हाल सितंबर महीने में भी रहा. 


यह भी पढ़ें-


Barmer Crime News: ट्यूशन टीचर ने नाबालिग के साथ किया रेप का प्रयास, पांच दिनों से था फरार, गिरफ्तार