Barmer Crime News: बाड़मेर (Barmer) जिले से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आईं है. यहां एक शिक्षक ने छह साल की नाबालिग बच्ची के साथ रेप का प्रयास किया. हालांकि, गुरु के वेश में हवस के इस भूखे भेड़िए को पांच दिन बाद यानी आज शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, नाबालिग के पड़ोस में ही रहने वाले टीचर ने उसको ट्यूशन के बहाने बुलाकर उसके साथ रेप करने का प्रयास किया. यह घटना जिले की सेवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र में 25 सितंबर के दोपहर की है. 


पुलिस ने उसी दिन नाबालिग के परिजनों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की और छह साल की मासूम का मेडिकल करवाया. वहीं महिला सेल की टीम और चौहटन डीएसपी सुखराम बिश्नोई ने घटनास्थल पर पहुंच कर मौका मुआयना करते हुए आरोपी शिक्षक की तलाश शुरू की. इस मामले में पुलिस को पांच दिन बाद सफलता मिली और आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं इस मामले में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. परिजनों की शिकायत के अनुसार, 25 सितंबर दोपहर करीब एक बजे बच्ची ट्यूशन पढ़ने के लिए पड़ोसी मुस्ताक (25) के घर पर गई थी. ट्यूशन टीचर ने अपने ही घर पर उनकी बच्ची के साथ रेप का प्रयास किया.


आरोपी शिक्षक गिरफ्तार
परिजनों ने पुलिस को बताया कि जब बच्ची कुछ देर तक नहीं आई तो वो लोग पड़ोसी शिक्षक घर पर गए. वहां उन्होंने बच्ची के रोने की आवाज सुनी. इसके बाद परिजनों ने बच्ची को संभाला. इतने में टीचर वहां से फरार हो गया. इसके बाद परिजनों इस बात की सूचना पुलिस को दी. वहीं बाड़मेर जिले की सेवाड़ा पुलिस थानाधिकारी प्रेम प्रकाश ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. साथ ही बच्ची का मेडिकल करवा दिया गया है. नाबालिग के साथ घिनौना कृत्य करने वाला मौके से फरार हो गया. इसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर आरोपी की तलाश शुरू की. मुखबिर और तकनीकी मदद से आरोपी की लोकेशन बाड़मेर शहर में मिली. इस पर पुलिस की टीम ने बाड़मेर शहर में ट्यूशन टीचर मुस्ताक को गिरफ्तार कर लिया.


Rajasthan Election 2023: 'राजस्थान में जनता ने मन बना लिया है', विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम गहलोत का बड़ा दावा